पलामू डेस्क : जिला मुख्यालय में मेदिनीनगर में अज्ञात अपराधियों ने बुधवार को दिनदहाड़े एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी। मेदिनीनगर के व्यस्तम चौराहे सदिक मंजिल चौक पर अपराधियों ने दुकान में घुसकर नमिता देवी नामक महिला को गोली मार दी। गोली लगने के बाद गंभीर अवस्था में उक्त महिला को एमएमसीएच ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
दुकान में बैठी महिला को मार दी गोली, इलाज के क्रम में मौत
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार नमिता देवी नामक महिला अन्य दिनों की तरह सदिक मंजिल चौक पर अपने मिठाई की दुकान में बैठी थी। बुधवार को दोपहर करीब 2:30 बजे मुंह पर गमछा लपेटे दो अपराधी वहां पहुंचे और दुकान में घुसकर महिला को गोली मार दी। गोली लगने के बाद महिला वहीं गिर पड़ी और अपराधी मौके से फरार हो गए। घटना के बाद महिला को गंभीर हालत में ई-रिक्शा से लेकर एमएमसीएच पहुंचाया गया, जहां इलाज के क्रम में महिला ने दम तोड़ दिया। हालांकि एमएमसीएच प्रबंधन पर महिला को ई-रिक्शा से इमरजेंसी वार्ड तक ले जाने के लिए स्ट्रेचर मुहैया नहीं कराने का आरोप लगा है। गंभीर रूप से घायल महिला को लेकर परिजन ई-रिक्शा से ही अस्पताल के अंदर मौजूद इमरजेंसी वार्ड तक पहुंच गए। इस मामले में एमएमसीएच सुपरीटेंडेंट डॉ डीके सिंह ने कहा कि आरोप गलत है। अस्पताल कर्मी स्ट्रेचर लेकर आ रहे थे। लेकिन ई-रिक्शा चालक बिना प्रतीक्षा किए ही डायरेक्ट ई-रिक्शा लेकर गाली-गलौज करते हुए इमरजेंसी वार्ड तक पहुंच गया। उन्होंने इस मामले में टीम गठित कर जांच करवाने व करवाई करने की बात कही है।
पति व बेटे की भी हो चुकी है हत्या
मृतका का घर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर और टाउन थाना क्षेत्र के भट्ठी मुहल्ला में है। मृतका के परिजनों ने पुलिस को बताया है कि जमीन को लेकर कुछ लोगों के साथ उसका विवाद चल रहा था। परिजनों ने विवाद की जानकारी पुलिस को भी दी थी। मिली जानकारी के अनुसार जमीन को लेकर नमिता देवी का कुछ लोगों से विवाद चल रहा था। कुछ वर्ष पहले उसके बेटे और पति की भी हत्या हुई थी। परिजनों ने पुलिस को बताया है कि कुछ दिनों से एक जमीन के मामले में तीन युवकों के साथ नमिता देवी का विवाद चल रहा था। युवक लगातार नमिता देवी पर जमीन के मामले को मैनेज करने का दबाव बना रहे थे। नमिता देवी के साथ उनकी बातचीत भी चल रही थी। इसी बीच यह घटना हुई है।
पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी
पुलिस इस हत्याकांड को लेकर गहनता से छानबीन में जुट गई है। गोलीबारी के बाद घटनास्थल पर सदर एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद, आईपीएस गौरव गोस्वामी तथा टाउन थाना प्रभारी अभय कुमार सिन्हा दलबल के साथ पहुंच कर छानबीन में जुट गए हैं। एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद ने बताया कि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। अपराधियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। सीसीटीवी को भी खंगाला जाएगा। शीघ्र ही मामले का उद्भेदन किया जाएगा।

Author: Shahid Alam
Editor