Home » झारखंड » गिरीडीह » शॉर्ट-सर्किट से घर में लगी भीषण आग, दो साल के मासूम की झुलस कर मौत

शॉर्ट-सर्किट से घर में लगी भीषण आग, दो साल के मासूम की झुलस कर मौत

गिरिडीह डेस्क : जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। जिले के पचंबा थाना क्षेत्र के चंदनडीह में घर में आग लग जाने के कारण घर के अंदर सो रहे दो साल के मासूम की झुलस कर मौत हो गई है। घटना बुधवार देर शाम की है। मृतक बच्चे की पहचान चंदनडीह निवासी सिकंदर वर्मा के पुत्र शिवांश कुमार (02 वर्ष) के रूप में हुई है।

शॉर्ट-सर्किट से घर में लगी थी आग

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सिकंदर वर्मा के घर में बुधवार की देर शाम शॉर्ट-सर्किट के कारण आग लग गयी थी। थोड़ी देर में आग पूरे घर में फैल गया। स्थानीय ग्रामीण आग बुझाने का प्रयास कर रहे थे। तभी आज फैलते हुए घर के उसे कमरे तक भी पहुंच गया, जहां शिवांश सोया हुआ था। तब तक इस बात पर किसी का ध्यान नहीं गया कि उस कमरे में शिवांश सोया हुआ है। जब तक लोगों को इस बात का होश होता कि अंदर कमरे में बच्चा सो रहा है, तबतक काफी देर हो चुकी थी।

बच्चे को बचाने के लिए आग लगे घर के अंदर घुसी मां 

आग जैसे ही उस कमरे तक पहुंची, जहां शिवांश सो रहा था, वैसे ही उसकी मां घबरा गई। उसने चिल्ला-चिल्लाकर लोगों को बताया की अंदर मेरा बच्चा फंस गया है। उसे किसी तरह बाहर निकालो। लेकिन आसमान छूती आग की लापटों के बीच किसी की हिम्मत नहीं हुई कि आग लगे घर में घुसकर बच्चे को बाहर निकाल सके। लेकिन मां तो मां होती है। अपने लाडले बेटे को आग में फंसा देख शिवांश की मां ने खुद ही अपने बच्चें को बचाने की ठान ली और बिना कुछ सोचे-समझे आग लगे कमरे में घुस गई। उन्होंने किसी तरह अपने झूलसे हुए बच्चे को आग लगे कमरे से बाहर निकाला। बाहर निकालने के बाद बच्चे को सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के उपरांत शिवांश को मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद मां के साथ-साथ अन्य परिजनों का भी रोक-रोकर बुरा हाल है। घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!