Home » झारखंड » पलामू » पलामू : मॉर्निंग वॉक के दौरान गिरे एसआई फिर नहीं उठ सके, ब्रेन हेमरेज से मौत की आशंका

पलामू : मॉर्निंग वॉक के दौरान गिरे एसआई फिर नहीं उठ सके, ब्रेन हेमरेज से मौत की आशंका

पलामू डेस्क : जिले के पाटन थाना में पदस्थापित एक सब इंस्पेक्टर की अचानक मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार सब इंस्पेक्टर गुरुवार की सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे। मॉर्निंग वॉक के दौरान वह अचानक गिर पड़े, जिसके बाद साथी पुलिसकर्मियों ने उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक सब इन्स्पेक्टर राजनन्दन यादव बिहार के धरहरा के रहनेवाले थे। एक साल पूर्व ही उनका प्रमोशन एएसआई से एसआई के रूप में हुआ था। चार महिने पहले ही उनकी तैनाती पाटन थाना में हुई थी। आशंका जताई जा रही है कि मॉर्निंग वॉक के दौरान उनको ब्रेन हेमरेज हुआ और उनकी मौत हो गई।

क्या बताया थाना प्रभारी ने

इस मामले में थाना प्रभारी गुलशन गौरव ने बताया कि एसआई सुबह मॉर्निंग वॉक कर रहे थे। इसी दौरान घटना हुई है। घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई है और वे मौके के लिए रवाना हो गए हैं। उन्होंने बताया कि एसआई राजनंदन यादव वर्ष 1989 में बिहार पुलिस में भर्ती हुए थे। राजनंदन यादव के शव का पोस्टमार्टम एमएमसीएच, मेदिनीनगर में किया जा रहा है। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस लाइन में उन्हें सलामी दी जायेगी।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!