रांची डेस्क : पूर्व मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से जुड़े मामले में ईडी ने राज्यसभा सांसद धीरज साहू को ईडी में समन भेज कर पूछताछ के लिए बुलाया है। ईडी ने राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू को सम्मन भेज कर 10 फरवरी को 11:00 बजे दिन में रांची स्थित क्षेत्रीय ईडी कार्यालय में पूछताछ के लिए हाजिर होने को कहा है।
पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जुड़ा हुआ है मामला
राज्यसभा सांसद धीरज साहू को सम्मन भेजने का मामला सीधे तौर पर पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जुड़ा हुआ है। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों हेमन्त सोरेन के दिल्ली स्थित आवास में ईडी ने छापेमारी की थी। ईडी ने इस छापेमारी में पूर्व मुख्यमंत्री के आवास से एक बीएमडब्ल्यू कार व अन्य दस्तावेज बरामद किया था। इस मामले की जांच के दौरान ईडी की जानकारी मिली है कि जो कार हेमंत सोरेन के घर से बरामद हुई है, वह राज्यसभा सांसद धीरज साहू की हो सकती है। इसके अलावा दस्तावेज से भी कई महत्वपूर्ण जानकारियां ईडी को मिली है। ऐसे में ईडी ने राज्यसभा सांसद धीरज साहू पूछताछ के लिए तलब किया है। जवाब संतोषप्रद नहीं देने की स्थिति में राज्यसभा सांसद की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
Author: Shahid Alam
Editor