Home » झारखंड » राँची » पलामू एक्सप्रेस में लूट की योजना बना रहे 15 अपराधी गिरफ्तार, कुछ माह पहले जम्मू तवी एक्सप्रेस में भी लूटपाट की घटना को दिया था अंजाम

पलामू एक्सप्रेस में लूट की योजना बना रहे 15 अपराधी गिरफ्तार, कुछ माह पहले जम्मू तवी एक्सप्रेस में भी लूटपाट की घटना को दिया था अंजाम

लातेहार डेस्क : जिले की पुलिस ने कई लूटकांड का उद्भेदन करते हुए लूटकांड में शामिल गिरोह के 15 अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। इस मामले की पूरी जानकारी जिले के एसपी अंजनी अंजन ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस कर दी। गिरफ्तार अपराधी एक बार फिर से लूटपाट की योजना बना रहे थे। लेकिन पुलिस ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया।

गुप्त सूचना के आधार पर हुई गिरफ्तारी

एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी पलामू एक्सप्रेस ट्रेन में लूटपाट की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। सूचना का सत्यापन के उपरांत पर प्रशिक्षु आईपीएस ललित मीणा के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया और उन्हें सूचना के आधार पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। पुलिस टीम ने छापेमारी करते हुए सबसे पहले 10 अपराधियों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से हथियार व अन्य सामान बरामद हुए। जबकि अन्य अपराधी मौके से फरार होने में सफल रहे। गिरफ्तार अपराधियों ने पूछ्ताछ के क्रम में कई महत्वपूर्ण जानकारी पुलिस को दी, जिसके अनुसार कार्रवाई करते हुए पुलिस ने फरार हुए अन्य पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।

कौन-कौन हुए गिरफ्तार, क्या हुआ बरामद 

पुलिस ने छापेमारी कर कई लूट की घटना में शामिल लातेहार निवासी सिकंदर सिंह, सुरेंद्र सिंह, अजीत कुमार सिंह, पंकज सोनी, अख्तर अंसारी, रंजीत शर्मा,  अनिल कुमार सोनी, फुलटेश कुमार, बीना कुमारी तथा पलामू निवासी कुंदन प्रसाद, मनीष कुमार पासवान, राकेश कुमार सोनी, अजय राम, अभय पासवान और जिया बेगम को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से  06 हथियार, 20 गोली, लगभग डेढ़ किलोग्राम चांदी के आभूषण, सोने के कई आभूषण समेत चोरी के कई अन्य सामान के साथ 49 हजार रुपए नगद बरामद किया है। वहीं पुलिस ने लुटेरों के पास से दो बोलेरो वाहन तथा आठ मोटरसाइकिल भी जब्त किया है।

जम्मूतवी ट्रेन में यात्रियों के साथ किया था लूटपाट

एसपी अंजनी अंजन ने प्रेस वार्ता में बताया कि गिरफ्तार अपराधियों से जब पूछताछ की गई तो लूटकांड के कई गंभीर मामलों का खुलासा हुआ है। उन्होंने बताया कि इन्हीं अपराधियों के द्वारा गत 24 सितंबर को जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रियों का साथ लूटपाट की गई थी। इसके अलावा चंदवा, हेरहंज, बरवाडीह, लातेहार समेत अन्य थाना क्षेत्र के साथ-साथ इनलोगों ने पलामू जिले में लूट  के कई कांड को अंजाम दिया था। एसपी ने बताया कि गिरोह में शामिल कुछ अपराधी लूट कांड को अंजाम देते थे। इसके बाद गिरोह में शामिल दो महिलाएं लूट के सामान को बाजार में ज्वेलर्स के पास बेचने का काम करती थी। दो-तीन ज्वेलर्स चोरी के गहनों को खरीदते थे।

छापामारी दल में कौन-कौन थे शामिल

जिले के एसपी द्वारा गठित विशेष छापामारी दल में प्रशिक्षु आईपीएस ललित मीणा के साथ-साथ डीएसपी अरविंद कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार, चंदवा थाना प्रभारी शुभम कुमार, भानु प्रताप सिंह, श्रीनिवास कुमार सिंह, अभिषेक कुमार, नीतीश कुमार, गौरव सिंह समेत अन्य पुलिस अधिकारी व जवान शामिल थे।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

онлайн – Gama Casino Online – обзор.448

Гама казино онлайн – Gama Casino Online – обзор ▶️ ИГРАТЬ Содержимое Обзор онлайн-казино Gama Casino Преимущества Недостатки Преимущества и

error: Content is protected !!