Home » झारखंड » पलामू » पलामू : इंटर की परीक्षा देकर बाइक से घर लौट रहे परीक्षार्थियों को हाइवा ने मारा धक्का, एक परीक्षार्थी की मौत

पलामू : इंटर की परीक्षा देकर बाइक से घर लौट रहे परीक्षार्थियों को हाइवा ने मारा धक्का, एक परीक्षार्थी की मौत

नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : रेहला थाना क्षेत्र के एनएच-75 पर शंखा ग्राम में निर्माणाधीन फोरलेन सड़क पर इंटर की दूसरी पाली में परीक्षा देकर बाइक से घर लौट रहे युवकों को अनियंत्रित हाइवा ने अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक घायल हो गया। हादसा शुक्रवार देर शाम 6:30 बजे हुआ है। मृतक की पहचान जिले के पाटन थाना क्षेत्र के लोइंगा गांव निवासी मुरारी शर्मा के पुत्र पवन कुमार शर्मा के रूप में हुई है। वहीं उसी गांव के शिवशंकर भुईयां का पुत्र विक्की कुमार हादसे में घायल हुआ है।

कैसे हुआ हादसा

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पाटन थाना क्षेत्र के लोइंगा गांव निवासी पवन कुमार शर्मा तथा विक्की कुमार इंटर की परीक्षा देने बाइक से रेहला गए थे। शाम में दोनों परीक्षा देकर अपने घर पाटन थाना क्षेत्र के लोइंगा गांव वापस लौट रहे थे। इसी दौरान एनएच-75 पर शंखा गांव के समीप हाइवा ने उनकी बाइक को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे बाइक पर सवार दोनों युवक घायल हो गए। मौके पर पहुंचे बगल के केतातकला निवासी व प्रदेश कांग्रेस नेता विजय चौबे ने घटना की सूचना तत्काल रेहला थाना प्रभारी नेमधारी रजक और 108 एंबुलेंस को दी। साथ ही बुरी तरह जख्मी हीरो स्पलेंडर बाइक चालक पवन कुमार शर्मा को एंबुलेंस सदर अस्पताल, मेदिनीनगर भेजवाया। लेकिन अस्पताल जाने के क्रम में पवन कुमार शर्मा की मौत हो गई। इधर मौके पर पहुंची रेहला थाना पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजन को दी। पुलिस दुर्घटनाग्रस्त बाइक को उठाकर थाना ले आई। वहीं हाइवा चालक वाहन लेकर मौके से फरार होने में सफल रहा। पुलिस हादसे में शामिल हाइवा का पता लगाने में जुट गई है।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!