पलामू डेस्क : जिले के पांकी थाना क्षेत्र के पांकी-मेदिनीनगर मुख्य पथ पर स्थित सोनरे नदी के पुल के पास सड़क हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना शनिवार सुबह करीब 9:30 बजे की है। घायल युवक की पहचान नीलांबर-पीतांबरपुर थाना क्षेत्र के पूर्णाडीह निवासी भवनाथ राम के रूप में हुई है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार नीलांबर-पितांबरपुर के पूर्णाडीह निवासी भवनाथ राम शनिवार की सुबह करीब 9:30 बजे बाइक पांकी की ओर से अपने घर की ओर जा रहा था। इसी दौरान सोनरे नदी के पास बाइक पर से उसका नियंत्रण समाप्त हो गया और बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे उसे गंभीर चोट लगी है। स्थानीय ग्रामीणों ने उसे किसी तरह पांकी सीएचसी भेजवाया, जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि हादसे में घायल युवक पूरी तरह शराब के नशे में था। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस बी मौके पर पहुंच कर दुर्घटनाग्रस्त बाइक जब्त कर लिया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है
Author: Shahid Alam
Editor