नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : धनबाद-मुगलसराय डिविजन अंतर्गत बरकाकाना-डेहरी ऑन सोन रेलखंड पर संचालित सभी कोचिंग पैसेंजर और एक्सप्रेस का अगले दस दिन तक परिचालन पूरी तरह बंद रहेगा। पूर्व मध्य रेलवे की जारी आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार मुगलसराय रेल मंडल के अंतर्गत गढ़वा रोड-सोन नगर रेल खंड पर बड़की सलैया, अंकोरहा और सोन नगर स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग मेजर वर्क को लेकर इस मार्ग पर चलनेवाली सभी एक्सप्रेस और पैसेंजर सवारी गाड़ी में से अधिकांश को 14 व 15 फरवरी से अगले 23 व 24 फरवरी तक रद्द कर दिया है। वहीं बरकाकाना-डेहरी ऑन सोन के बीच नियमित अप डाउन चलनेवाली पैसेंजर ट्रेन का परिचालन रविवार से ही अगले 23 फरवरी तक निरस्त कर दिया गया है। जबकि बरवाडीह और डेहरी ऑन सोन के बीच चलनेवाली डेली शटल पैसेंजर, बरकाकाना और बनारस के बीच चलनेवाली डेली बीडीएम मेमू पैसेंजर, बरवाडीह डेहरी डेली जीडीआर पैसेंजर का अप डाउन परिचालन 15 से 23 फरवरी तक रद्द कर दिया गया है। साथ ही सिंगरौली से पटना के बीच चलनेवाली सिंगरौली लिंक एक्सप्रेस, सासाराम से रांची के बीच सप्ताह में छह दिन चलनेवाली रांची-सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस, बनारस से रांची के बीच चलनेवाली डेली इंटरसिटी एक्सप्रेस का 14 से 24 फरवरी तक अप व डाउन परिचालन बंद रहेगा। जबकि रांची-नई दिल्ली गरीब रथ एक्सप्रेस और रांची-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस सहित गढ़वा रोड-सोन नगर रेलखंड होकर गुजरनेवाली सभी डेली व साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेनों का मार्ग 15 व 16 फरवरी से 23 फरवरी तक परिवर्तित किया गया है। ये ट्रेन गढ़वा रोड से भाया चोपन-चुनार-मुगलसराय होते हुए जाएंगी, जबकि नई दिल्ली की ओर से आनेवाली एक्सप्रेस ट्रेन को मुगलसराय से भाया चुनार-चोपन-गढ़वा रोड होकर चलाई जाएगी। वहीं बरकाकाना से पटना के बीच डेली चलनेवाली पलामू एक्सप्रेस का भी रूट परिवर्तित किया गया है। पलामू एक्सप्रेस अप 14 फरवरी से 22 फरवरी तक बरकाकाना, हजारीबाग, कोडरमा, गया होते हुए पटना जाएगी, जबकि पटना से बरकाकाना डाउन पलामू एक्सप्रेस 15 फरवरी से 23 फरवरी तक गया, कोडरमा, हजारीबाग होते हुए बरकाकाना जाएगी। इधर दस दिन के लंबे समय तक पूरी तरह सीआईसी सेक्शन की गढ़वा रोड से डेहरी ऑन सोन रेलखंड पर सभी ट्रेन का शादी-विवाह के लग्न वाले दिनों में परिचालन बंद कर देने से जनसामान्य मुसाफिर के लिए बेहद मुश्किल खड़ी हो गई है। रेल उपभोक्ता संघर्ष समिति ने रेल प्रशासन से 24 घंटे में कम से कम एक एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेन की वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग की है।
Author: Shahid Alam
Editor