राजेश प्रसाद गुप्ता, हरिहरगंज : प्रखण्ड मुख्यालय के अररूआ खूर्द निवासी 45 वर्षीय जितेंद्र विश्वकर्मा की संबलपुर जंक्शन के समीप ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। वह अपने अन्य साथियों के साथ मजदूरी करने के लिए शुक्रवार को विशाखापट्टनम जा रहा था। रविवार को मृतक का शव उसके पैतृक आवास पर पहुंचा। शव को देखते ही मृतक की पत्नी, तीन पुत्री तथा एक पुत्र सहित घर के लोगों में कोहराम मच गया। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। बाद में बटाने नदी घाट पर मृतक का अंतिम संस्कार किया गया। परिजनों ने बताया कि वह घर का एकमात्र कमाऊ सदस्य था। गरीबी के कारण मजदूरी करने अजय यादव नामक ठेकेदार के बुलावे पर विशाखापट्टनम जा रहा था। उधर स्थानीय लोगों ने पलामू उपायुक्त से मृतक के आश्रितों को आर्थिक सहायता देने की मांग की है, जिससे उसके परिवार का भरण-पोषण हो सके।
Author: Shahid Alam
Editor