राजेश प्रसाद गुप्ता, हरिहरगंज : आगामी 15 फरवरी को राहुल गांधी का “भारत जोड़ो न्याय यात्रा” पलामू के हरिहरगंज थाना क्षेत्र से गुजरेगा। इस दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए छत्तरपुर एसडीएम हीरा कुमार और एसडीपीओ अवध कुमार यादव ने सोमवार को विभिन्न दलों के कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक की। एसडीएम ने बताया कि “भारत जोड़ो न्याय यात्रा” के मार्ग पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। वहीं दोनों अधिकारियों ने सीसीटीवी कैमरे को दुरुस्त करने, असामाजिक तत्वों पर नजर रखने तथा अनजान लोगों पर पैनी नजर रखने का निर्देश स्थानीय पुलिस अधिकारियों को दिया है। बैठक में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी चंदन कुमार, एसआई निरंजन कुमार, राजद प्रखण्ड अध्यक्ष महेन्द्र यादव, प्रदेश सचिव बुधन सिंह यादव, छात्र राजद जिला अध्यक्ष आनंद यदुवंशी, छात्र प्रखण्ड अध्यक्ष दीपक कुमार यादव, अशोक जायसवाल, महादेव यादव, अरविन्द पासवान, राघव सिंह, कृष्ण कुमार सिंह, पप्पू चौधरी, लखन यादव, विकास यादव, झामुमो जिला उपाध्यक्ष अतहर हुसैन, प्रखण्ड अध्यक्ष अमित कुमार सिंह उपस्थित थे। इससे पहले उक्त नेताओं ने नवपदस्थापित एसडीपीओ अवध कुमार यादव तथा थाना प्रभारी चंदन कुमार को बुके देकर स्वागत किया।
Author: Shahid Alam
Editor