Home » झारखंड » पलामू » पांकी के सुदुर्वर्ती गांव होईयो लगा शिविर, सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से आदिम जनजाति परहिया समाज के लोगों को जोड़ा गया

पांकी के सुदुर्वर्ती गांव होईयो लगा शिविर, सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से आदिम जनजाति परहिया समाज के लोगों को जोड़ा गया

पलामू डेस्क : पलामू जिले के पांकी प्रखंड के सकलदीपा पंचायत के सुदूरवर्ती इलाके में स्थित होईयो गांव में सोमवार को प्रखण्ड प्रमुख पंचम प्रसाद की पहल पर शिविर लगा कर ग्रामीणों को सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा गया। उल्लेखनीय है कि होईयो में अधिकांश आबादी आदिम जनजाति के तहत आने वाले परहिया समाज के लोगों की है। मौके पर प्रमुख पंचम प्रसाद ने बताया कि होईयो में रहने वाले परहिया समाज के लोग सुविधाओं के अभाव में अपना जीवन गुजार रहे थे। उनकी सुधि लेने वाला कोई नहीं था। सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए उनके साथ पास पर्याप्त कागजात नहीं थे। ऐसे में उनकी परेशानी को देखते हुए हमने प्रयास करके गांव में शिविर लगवाकर परहिया समाज के लोगों को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से जोड़ने का प्रयास किया है। मौके पर ग्रामीणों का ऑन स्पॉट जाति प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू की गई। वहीं पत्र लोगों को तत्काल सर्वजन पेंशन योजना से जोड़ा गया। शिविर में परहिया जनजाति के लोगों का नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच कर उन्हें दवा भी दिया गया। प्रमुख ने कहा कि हमारा प्रयास है कि समाज के अंतिम पायदान पर मौजूद व्यक्ति भी को भी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। मौके पर सकलदीपा पंचायत के मुखिया पति हफीजुल्लाह अंसारी, सीओ सह बीडीओ राज कुंवर सिंह, समाजसेवी रफीक अंसारी सहित बड़ी संख्या में परहिया समाज के लोग उपस्थित थे।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!