नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : नप के वार्ड-09 अंतर्गत डंडिलाखूर्द ग्राम में नवनिर्मित महावीर मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा अनुष्ठान को लेकर शुक्रवार को मंदिर के प्रांगण से गाजे-बाजे और झंडे-पताके के साथ भव्य कलश शोभा यात्रा निकली गई। कलश शोभायात्रा में सैंकड़ों महिला व पुरुष श्रद्धालुओं भाग लिया। श्रद्धालु जय श्री राम, जय हनुमान का जयकारा लगाते कोयल नदी तट पर पहुंचे तथा वहां से मंत्रपूजित जल कलश में भरकर वापस आकर मंदिर के चहुंओर स्थापित किए। रथ पर आसीन अनुष्ठान के आचार्य के साथ मुख्य यजमान रामदास शुक्ल सपत्नीक और पुजारी से सजी शोभायात्रा और गगनभेदी जयघोष से पूरा में वातावरण भक्तिमय हो उठा। शनिवार को पूरे भक्तिभाव से नियमपूर्वक प्राण-प्रतिष्ठा अनुष्ठान शुरू होगा। इसके बाद सोमवार दिन में पूर्णाहुति के उपरांत महाभंडारा का आयोजन किया गया है। मंगल कलश शोभायात्रा में कांग्रेस के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अमृत शुक्ल, प्रो नंदलाल शुक्ल, संजय शुक्ल, सुशील शुक्ल, शशि भूषण शुक्ल, रामनवमी महासमिति के अध्यक्ष आलोक शुक्ल, नगर पार्षद दिनेश शुक्ल, वरीय पत्रकार जयकांत शुक्ल, कुंदन शुक्ल, प्रवीण शुक्ल, नीरज सिंह, श्रीलाल शुक्ल, शिवलाल शुक्ल, रामाश्रय शुक्ल आदि सहित सैंकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए।
Author: Shahid Alam
Editor