Home » झारखंड » पलामू » पलामू : रेहला स्थित लक्ष्मी चंद्रवंशी महिला महाविद्यालय का स्थापना दिवस 5 जनवरी को, भव्य कार्यक्रम का होगा आयोजन

पलामू : रेहला स्थित लक्ष्मी चंद्रवंशी महिला महाविद्यालय का स्थापना दिवस 5 जनवरी को, भव्य कार्यक्रम का होगा आयोजन

नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : नगर परिषद अंतर्गत रेहला थाना चौक के समीप अवस्थित लक्ष्मी चंद्रवंशी महिला महाविद्यालय में शुक्रवार 5 जनवरी को स्थापना दिवस के साथ ही माता लक्ष्मी चंद्रवंशी की दसवीं पुण्यतिथि मनाई जाएगी। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक सह पूर्व मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी संस्थान से जुड़े रहे गढ़वा निवासी उदीयमान भोजपुरी युवा गायक और सुर संग्राम राष्ट्रीय स्तर के भोजपुरी गायन मुकाबला में सेकेंड रनर अप रहे मंटू कुमार को 25 हजार का चेक और शॉल आदि देकर सम्मानित करेंगे। इस आयोजन को विशेष बनाने को लेकर कालेज की छात्राएं भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगी। आयोजन प्रमुख डॉ ईश्वर सागर ने बताया कि पूरे विश्रामपुर विस क्षेत्र के चार हजार जनसामान्य और भाजपाई के लिए पूड़ी खीर मिष्ठान भोजन की सुगम व्यवस्था की गई है। इस आयोजन में ग्रासिम संस्थान के नए संस्थान प्रमुख जितेंद्र अवस्थी, अपर समाहर्ता सुरजीत सिंह, प्रदेश संगठन मंत्री कर्मबीर सिंह, एनपी विवि के कुलपति, शिक्षा विभाग के जिले के आलाधिकारी सहित आरसीयू विवि के चांसलर, वाइस चांसलर, रजिस्ट्रार सहित इसके अंतर्गत दो दर्जन शिक्षण संस्थान के प्राचार्य व पदाधिकारी अतिथि होंगे। आम और सभी खास नगरवासी को इस आयोजन में शामिल होने का विधायक रामचन्द्र चंद्रवंशी ने आग्रह किया है।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!