Home » झारखंड » पलामू » पलामू : सालाना उर्स में शामिल होने के लिए जायरीनों का जत्था अजमेर शरीफ हुआ रवाना

पलामू : सालाना उर्स में शामिल होने के लिए जायरीनों का जत्था अजमेर शरीफ हुआ रवाना

पलामू डेस्क : जिले के पांकी प्रखंड के विभिन्न गावों से जायरीनों का जत्था हजरत ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती अजमेरी रहमतुल्लाह अलैह के उर्स में शामिल होने के लिए अजमेर शरीफ रवाना हुआ। पांकी प्रखंड प्रमुख पंचम प्रसाद ने पांकी मस्जिद चौक पर झंडा दिखाकर जायरीनों के जत्थे को रवाना किया। पांकी, डंडारकला, हरना, केल्हवा, बलमुआ सहित विभिन्न गांवों के सैकड़ों जायरीन बस से अजमेर शरीफ रवाना हुए। जायरीनों का जत्था अजमेर शरीफ जाने के दौरान रास्ते में किछौछा शरीफ स्थित हजरत मखदूम पाक, देवा शरीफ स्थित हजरत वारिस पाक की दरगाह, कलियर शरीफ स्थित हजरत साबिर पिया की दरगाह, दिल्ली स्थित हजरत निज़ामुद्दीन औलिया की दरगाह में हाजिरी लगाते हुए अजमेर पहुंचेंगे। अजमेर में जायरीन हजरत ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह के 13 जनवरी से शुरू हो रहे 812वें उस में शामिल होंगे। जायरिनों का जत्था 18 जनवरी को छठी शरीफ की फातिहा के बाद वहां से वापसी के लिए रवाना हो जाएगा। मौके पर प्रमुख पंचम प्रसाद ने कहा कि उर्स के मौके पर पांकी से अजमेर शरीफ ख्वाजा पिया की दरगाह में जाने की पुरानी परंपरा रही है। प्रत्येक वर्ष यहां से सैकड़ों लोग उर्स के मौके पर अजमेर शरीफ जाते हैं। अजमेर शरीफ में सभी धर्मों के लोग उपस्थित होकर दुआ करते हैं जो कि आपसी सद्भावना की एक मिसाल है। उन्होंने कहा कि जायरीनों से अपील है कि वे अजमेर शरीफ में पांकी प्रखंड के अमन, सुख, शान्ति और समृद्धि के लिए दुआ करेंगे। मौके पर उपप्रमुख अमित कुमार चौहान, पूर्व मुखिया समाजसेवी नेहाल अंसारी, पूर्व मुखिया अब्दुल हसन, चैंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यकारी अध्यक्ष एनामुल आजाद, हारून रसीद, साबिर अंसारी, जालो मियां, किफायत अंसारी, अब्दुल मजीद अंसारी, नईम अंसारी, मोहम्मद रफीक, मुर्तुजा अंसारी, कलीम अंसारी, मुकिम अंसारी, मुस्लिम अंसारी, शहाबुद्दीन अंसारी, रियाज अंसारी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!