सुजीत सिन्हा, गोला : रामगढ़ जिले के गोला थाना क्षेत्र के कमता गांव स्थित ब्रह्मपुत्रा मेटालिक्स लिमिटेड (बीएमएल) फैक्ट्री में कार्यरत एक मजदूर की मौत शुक्रवार को देर शाम को गिरने से हो गई। मृतक की पहचान जांगी निवासी साधुचरण भोक्ता (45 वर्ष) के रुप में हुई। जानकारी के अनुसार साधुचरण भोक्ता वेल्डिंग का कार्य करने के क्रम में गिर गया। कम्पनी प्रबंधन द्वारा उसे ईलाज हेतु गोला के एक अस्पताल में ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर ईलाज हेतु रामगढ़ रेफर किया गया। हालांकि उसे बचाया नहीं जा सका और ईलाज के क्रम में ही उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने उसके आश्रित को नौकरी एवं मुआवजा देने की मांग की।
मृतक के परिजनों एवं प्रबंधन के बीच हुआ समझौता
शनिवार को ग्रामीणों सहित मृतक के परिजन और कंपनी प्रबंधन के बीच थाना प्रभारी गोला की उपस्थिति में समझौता हुआ। समझौते के तहत ब्रम्हपुत्रा मेटालिक्स लिमिटेड के श्याम इंटरप्राइजेज के द्वारा तीन किस्तों में तीन लाख सत्तर हजार रुपये का भुगतान मृतक की पत्नी को किया जाएगा। समझौता की राशि की पहली किस्त आज ही सत्तर हजार रुपये का नकद भुगतान मृतक की पत्नी को किया गया। दुसरे किस्त पचास हजार रुपये का भुगतान 24 सितंबर को किया जायेगा। शेष तीसरे किस्त दो लाख पचास हजार का भुगतान 05 अक्टूबर को किया जायेगा। मृतक के पुत्र के नाबालिग होने के कारण फिलहाल नौकरी मृतक के छोटे भाई भानुप्रकाश भोक्ता को दिया जायेगा तथा ज्यों हीं मृतक का पुत्र 18 वर्ष का होगा, ये नौकरी उसे दे दी जाएगी। समझौते पर मृतक की पत्नी पुष्पा देवी तथा प्रबंधन की ओर से श्री श्याम इंटरप्राइजेज के सुपरवाईजर राजपाल सिंह ने हस्ताक्षर किया।
Author: Shahid Alam
Editor