धनबाद डेस्क : जिले के केंदुआडीह थाना क्षेत्र के केंदुआ बाजार में हुए भीषण आगलगी की घटना में एक पूरा परिवार तबाह हो गया। आगलागी की इस घटना में एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं पीड़ित परिवार की दुकान के साथ अन्य छ: दुकाने जल कर राख हो गई। घटना सोमवार रात 9:15 बजे की है। घटना के बाद इलाके में कोहराम मच गया। शहर में जिसे भी घटना की जानकारी हुई, वह घटनास्थल की ओर दौड़ पड़ा।
कैसे हुआ हादसा
केंदुआडीह थाना क्षेत्र के केंदुआ बाजार के अंदर एक संकरी गली में सुभाष गुप्ता का एस के जनरल स्टोर के नाम से दुकान है।मकान के निचले तल्ले में दुकान है और ऊपरी तल्ले में बने आवासीय परिसर में वह सपरिवार रहते हैं। सोमवार की रात में करीब 9:00 बजे वह दुकान बंद कर दुकान के ऊपर ही बने अपने आवासीय परिसर में चले गए। इसी बीच करीब 9:15 बजे वहां से गुजर रहे किसी व्यक्ति ने दुकान से धुआं निकलता देखा। उसने धुआं निकालने की सूचना ऊपर रह रहे दुकान के मालिक को दी। सूचना मिलने पर परिजन छत से नीचे आए और शटर खोलकर उठाया तो आग की तेज लपटें बाहर की ओर फैल गई और उसकी जद में वहां की अन्य दुकानें आ गई। पलक झपकते ही आग ने विकराल रूप ले लिया और आग का दमघोंटू धुआं दुकान के साथ-साथ सीढ़ी व आवासीय परिसर के हिस्से में फैल गया, जिसके कारण कुछ भी दिखना बंद हो गया। ऐसे में कोई ऊपर से नीचे नहीं आ पा रहा था। सभी घरवाले आग व धुआं के कारण घर के ऊपरी तल्ले में फंस गए।
बांस की सीढ़ी की मदद से फंसे लोगों को निकाला गया बाहर
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस व अग्निशमन विभाग को दी। स्थानीय लोगों ने मिल कर सबसे पहले घर में फंसे लोगों को बाहर निकालने का प्रयास शुरू किया। रेस्क्यू के दौरान स्थानीय युवकों ने ऊपरी तल्ले की खिड़की को तोड़ कर बांस की सीढ़ी के सहारे ही किसी तरह दुकानदार सुभाष गुप्ता की मां उमा देवी (65 वर्ष), पत्नी सुमन गुप्ता, बेटी सौम्या गुप्ता उर्फ मौली (06 वर्ष), बेटे शिवांश (18 माह) बहन प्रियंका गुप्ता व भाई सुमित गुप्ता को बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में दुकानदार सुभाष गुप्ता की मां उमा देवी (65 वर्ष), बहन प्रियंका गुप्ता (32 वर्ष) तथा बेटी सौम्या गुप्ता उर्फ मौली (06 वर्ष) की मौत हो गई। वहीं अन्य घायल परिजनों का इलाज किया जा रहा है। घटना की सूचना मिलने के बाद दो घंटे बाद धनबाद से दो छोटे व दो बड़े दमकल पहुंचे। अग्निशमन टीम ने बड़ी मशक्कत से 3 घंटे बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक यह आग एक पूरे परिवार को तबाह कर चुका था। आग लगने के कारणों का अबतक पता नहीं चल पाया है।

Author: Shahid Alam
Editor