Home » झारखंड » पलामू » कैप्टन आरसी यादव की स्मृति में मंदिर प्रांगण में बनेगा पार्क, शिव संपतधाम मंदिर कमिटी ने बैठक कर लिया निर्णय

कैप्टन आरसी यादव की स्मृति में मंदिर प्रांगण में बनेगा पार्क, शिव संपतधाम मंदिर कमिटी ने बैठक कर लिया निर्णय

नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : उंटारी रोड प्रखंड के प्राचीन शिव संपतधाम मंदिर के प्रशाल में बुधवार को मंदिर निर्माण कमिटी के कोषाध्यक्ष कैप्टन आरसी यादव के ब्रेन हेमरेज से आकस्मिक निधन पर शोक सभा का आयोजन हुआ। दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। शोक सभा के उपरांत मंदिर कमिटी के पदाधिकारियों व सदस्यों की बैठक हुई। इसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि मृतक कैप्टन आरसी यादव की स्मृति में मंदिर प्रांगण में पार्क बनाने पर रजामंदी जताई गई। साथ ही दिवंगत कैप्टन का आदमकद प्रतिमा लगाया जाएगा। मंदिर निर्माण कमिटी के अध्यक्ष सह जिला पार्षद अरबिंद सिंह ने कहा कि मृतक कैप्टन आरसी यादव बहुत ही निश्छल और कर्मठ व्यक्ति थे। मंदिर निर्माण का कार्य पूर्ण करने में उनका शुरुआत से ही अहम योगदान रहा था। शोकसभा में मुखिया संघ अध्यक्ष सह लहरबंजारी के मुखिया अशोक कुमार सिंह, बीस सूत्री अध्यक्ष अशोक सिंह, मुरमाखुर्द मुखिया रामबच्चन राम, महेंद्र शर्मा, डॉ योगी सिंह, अगस्त तिवारी, शिवशंकर ठाकुर, संतोष यादव, सुनील शर्मा, शैलेश सोनी, उपाध्याय सिंह, संतोष कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!