पांकी : पांकी मेदिनीनगर मुख्य पथ पर गुरुवार को शाम चार बजे शोर मचाते हुए बाइक छोड़कर एक व्यक्ति भागा तो अफरातफरी जैसा माहौल हो गया। शोरगुल सुन आस पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो पता चला कि बाइक के सीट में (टँकी के पास) में सांप बैठा फुफकार रहा है। लोग डंडा लेकर बाइक के पास पहुंचे तो सांप बाइक के सीट नीचे छिप गया तब लोगो ने सीट खोला तब सांप दिया,इस घटना में बाइक पटक कर भागे पिपराटांड़ थाना क्षेत्र के ग्राम लोहरसी निवासी बसंत पासवान बदहवास हो गए। लोहरसी निवासी बसंत कुमार अपने गांव से मेदिनीनगर जा रहे थे घर से 20 किलोमीटर सफर तय करने के बाद कोनवाई के पास पहुंचे तो बाइक के टंकी पे हाथों के समीप सांप बाहर निकल आया। सांप को देख कर उनकी सांस अटक गई। किसी तरह सांप देख बाइक से कूद गए। घटना को लेकर मुख्य पथ में लोगों की भीड़ जुट गई। बाईक से सांप को बाहर निकाले जाने पर बसंत पासवान में राहत की सास लिए और अपने गंतव्य की ओर रवाना हुए।
पांकी: चलती बाइक में छुप कर बैठा था सांप,बाईक के पेट्रोल टँकी के पास सांप देख कर बाईक चालक के उड़ गए होश
RELATED LATEST NEWS
Top Headlines
मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण
06/01/2025
2:20 pm
आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते