रामगढ़ डेस्क : ट्रांसजेंडर समूह के लोगों का नाम मतदाता सूची में जोड़ने हेतु बुधवार को पतरातू प्रखण्ड कार्यालय के सभाकक्ष में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी पतरातू द्वारा 9 ट्रांसजेंडर समूह के लोगों को प्रमाण पत्र उपलब्ध दिया गया। वहीं सभी को मतदाता पहचान पत्र उपलब्ध कराने हेतु प्रारूप 6 (नियम 13 एक और 26) भरवाया गया। साथ ही सभी के आधार कार्ड में लिंग बदलने हेतु राज्य स्तरीय कार्यालय को प्रतिवेदन भेजा गया। शिविर के दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी पतरातू, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी पतरातु, बाल संरक्षण पदाधिकारी, एलपीओ रामगढ़, निर्वाचन सहायक पतरातू एवं अंचल कार्यालय के कर्मियों, बीएलओ, सेविका, सहायिका सहित अन्य उपस्थित थे।
Author: Shahid Alam
Editor