बिहार डेस्क : बिहार के आरा जिले से भीषण सडक हादसे की खबर सामने आई है। जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के सकड्डी गांव में एक अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार तीन दोस्तों को रौंद दिया, जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक को लेकर चालक ने फरार होने क प्रयास किया। इस क्रम में उसने ट्रक में फंसे तीनों के शवों को करीब 20 मीटर तक घसीटा। मृतकों की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अलीपुर गांव के वार्ड नंबर-07 निवासी बितन पासवान के 20 वर्षीय पुत्र कुंदन पासवान, जयपत पासवान के 21 वर्षीय पुत्र शिवलगन पासवान तथा भरत पासवान के 18 वर्षीय पुत्र धनजीत कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
जानें, कैसे हुआ हादसा
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कुंदन पासवान के ऑटो चलाता है। पुलिस ने किसी कारण से उसके ऑटो को पकड़ लिया था। इसके बाद कुंदन अपने दो दोस्त शिवलगन तथा धनजीत को लेकर बाइक से ऑटो को पुलिस से छुड़ाने जा रहा था। इसी दौरान सकड्डी गांव के समीप फोरलेन पर अनयांत्रित ट्रक ने उन्हें रौंद दिया और मौके पर ही तीनों की मौत हो गई। घटना के बाद शव ट्रक में फंस गए। ट्रक में फंसे शव करीब 20 मीटर तक ट्रक के साथ घसीटते चले गए। हालांकि घटना के बाद ट्रक चालक फरार होने में सफल रहा।
पुलिस ने परिजनों को दी घटना की जानकारी
हादसे की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शवों को कब्जे में ले लिया तथा घटना की सूचना मृतकों के परिजनों को फ़ोन कर दी। हादसे में युवकों की मौत की खबर सुन उनके घर में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की सूचना मिलने पर परिजन सदर अस्पताल पहुंचे।
Author: Shahid Alam
Editor