Home » झारखंड » पलामू » तेज रफ़्तार अनियंत्रित ट्रेलर ने बाइक को लिया अपनी चपेट में, बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत

तेज रफ़्तार अनियंत्रित ट्रेलर ने बाइक को लिया अपनी चपेट में, बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत

नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : विश्रामपुर नप अंतर्गत रेहला थाना से कुछ मीटर की दूरी पर कोयल नदी पर अवस्थित सड़क पुल पर भीषण सड़क दुर्घटना में अनियंत्रित गति से आ रहे ट्रेलर ने विपरीत दिशा से आ रहे बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में बाइक पर सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना शुक्रवार की सुबह करीब 09:00 बजे की है। मृतक की पहचान गढ़वा जिले के शहर थाना क्षेत्र के मसूरिया गांव निवासी भोला राम के 30 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

कैसे हुआ हादसा

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गढ़वा जिले के शहर थाना क्षेत्र के मसूरियाकला गांव निवासी पंकज राम व एक अन्य युवक बाइक से रेहला की ओर से अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान रेहला थाना से कुछ मीटर की दूरी पर छत्तीसगढ़ की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक को अपनी चपेट में लिया। ट्रेलर ने बाइक पर पीछे बैठे पंकज राम को काफी दूर तक घसीटा, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं बाइक चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद ट्रेलर चालक ने वाहन लेकर भागने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो सका। घटनास्थल से दो सौ मीटर आगे जाने के बाद चालक गाड़ी खड़ी कर मौके से फरार हो गया। मौके पर पहुंचे रेहला थाना प्रभारी संतोष कुमार दास दुर्घटनाग्रस्त ट्रेलर को जब्त कर थाना ले आए। वहीं रेहला थाना के एएसआई कुशेश्वर सिंह ने गंभीर हालत में पड़े बाइक चालक को टेंपो से गढ़वा स्थित सदर अस्पताल में ले जाकर इलाज हेतु भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। 

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!