भोजपुर डेस्क : जिला मुख्यालय आरा से ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर एक महिला ने अपने दो बच्चों के साथ ट्रेन के आगे कूद कर जान दे दी। ट्रेन से कट कर उसके दो बच्चों की भी मौत हो गयी है। घटना आरा-सासाराम रेल डिविजन के चरपोखरी थाना क्षेत्र के दुलौर टोला की है। मृतक महिला की पहचान दुलौर टोला निवासी पिंटू सिंह की 28 वर्षीय पत्नी गुड्डी देवी के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गयी है।
पिता ने ससुरालवालों पर लगाया बेटी को प्रताड़ित करने का आरोप
मृतका के पिता शिवप्रसन यादव ने आरोप लगाया कि ससुराल वाले अक्सर मेरी बेटी के साथ मार-पीट करते थे। गुरुवार को भी बेटी के साथ मारपीट किया गया था। जब मैं शुक्रवार को बेटी से मिलने पहुंचा तो उसकी मौत की जानकारी हुई। लगातार मारपीट और प्रताड़ना से तंग आकर ही बेटी ने इतना बड़ा कदम उठाया है।
Author: Shahid Alam
Editor