हजारीबाग डेस्क : जिले के बरही थाना क्षेत्र से ट्रक के धक्के से एक महिला की मौत की खबर सामने आई है। बरही थाना क्षेत्र के रसोइया धमना में मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला को तेज रफ्तार ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसा बरही के एनएच -2 पर हुआ है। मृतका की पहचान टेकलाल साव की पत्नी सरोज देवी (50 वर्ष) के रूप में हुई है।
कैसे हुआ हादसा
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार टेकलाल साव की पत्नी सरोज देवी अन्य दिनों की तरह मंगलवार को भी मॉर्निंग वॉक पर निकली थी। इसी दौरान एनएच-2 पर स्थित यादव लाइन होटल पर के पास जैसे ही वह पहुंची, विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। महिला की मौत की खबर जैसे ही घर पहुंची, परिजनों में कोहराम मच गया। महिला की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच को जाम कर दिया। ग्रामीण महिला के आश्रित को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे।हादसा व जाम की सूचना मिलने के बाद बरही पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह तथा अंचलाधिकारी राम नारायण खलखो दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर पहुंच कर पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारियों ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर किसी तरह जाम हटवाया। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है।
Author: Shahid Alam
Editor