सरायकेला डेस्क : जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र में तेज रफ़्तार बाइक के बिजली के पोल से टकराने के बाद एक युवक की मौत हो गयी। घटना बुधवार देर रात की है। हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल है।
कैसे हुए हादसा
बीरबांस गांव निवासी अजीत लोहार उसका दोस्त राजेश नायक बाइक से कहीं जा रहे थे। इसी दौरान सरायकेला जिला के गम्हरिया थाना क्षेत्र के गम्हरिया-गोविंदपुर मुख्य मार्ग पर स्थित रायबासा के पास बाइक अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गई। हादसे में अजीत लोहार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी राजेश नायक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को अस्पताल भेजा गया, जहां अजीत लोहार को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव व बाइक को कब्जे में ले लिया है।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना को लेकर पुलिस अग्रतर करवाई में जुट गई है।

Author: Shahid Alam
Editor