Home » झारखंड » पलामू » पलामू : होमगार्ड की बहाली के आयोजित दौड़ के दौरान बेहोश होकर गिरा युवक, चिकित्सकों ने किया मृत घोषित

पलामू : होमगार्ड की बहाली के आयोजित दौड़ के दौरान बेहोश होकर गिरा युवक, चिकित्सकों ने किया मृत घोषित

पलामू डेस्क : जिला मुख्यालय मेदिनीनगर स्थित पुलिस लाइन में होमगार्ड की बहाली के दौरान एक युवक बेहोश होकर गिर पड़ा, जिसे अस्पताल में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। युवक की पहचान मेदिनीनगर के रेड़मा निवासी विकास तिवारी के रूप में हुई है। घटना की पुष्टि करते हुए एसडीपीओ सुरजीत कुमार ने बताया कि तो होमगार्ड बहाली की दौड़ में बेहोश हुए युवक की चिकित्सकों ने मौत की पुष्टि की है। वहीं टाउन थाना प्रभारी अभय कुमार सिन्हा ने बताया कि युवक के शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।

क्या है मामला

जिला मुख्यालय मेदिनीनगर स्थित पुलिस लाइन मैदान में विगत एक सप्ताह से होमगार्ड की बहाली को लेकर दौड का आयोजन किया जा रहा है। रविवार को भी बहाली के लिए दौड़ आयोजित की गई थी। विकास तिवारी बहाली के लिए दौड़ में शामिल होने आया था।  वह दौड़ने के लिए लाइन में लगा और जैसे ही दौड़ शुरू हुई, वह बेहोश होकर गिर पड़ा। मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों व अन्य ने उसे तत्काल एमएमसीएच, मेदिनीनगर में इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद परिजन अस्पताल पहुंचे। परिजनों का घटना के बाद रो-रोकर बुरा हाल है।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!