नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : रविवार को विश्रामपुर थाना क्षेत्र के सोरडिहा मुख्य सड़क हुए सड़क दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसकी पहचान पिंटू यादव के रूप में हुई है। घायल युवक गढ़वा के अशोक नगर का रहने वाला बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार युवक अपने डिस्कवर बाइक से विश्रामपुर से गढ़वा अपने घर जा रहा था। इसी दौरान सोरडिहा में विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार बाइक से इसकी बाइक की भीषण टक्कर हो गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटनास्थल पर मौजूद युवकों ने घायल युवक को विश्रामपुर सीएचसी में लाकर भर्ती करवाया। सीएचसी में डॉक्टर लिली स्टेला पूर्ति के नेतृत्व में मेडिकल टीम ने युवक का प्राथमिक उपचार कर उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए एमएमसीएच, मेदिनीनगर रेफर कर दिया।
