Home » झारखंड » पलामू » राज्यसभा सांसद संजय सिंह की गिरफ़्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी ने प्रधानमंत्री का जलाया पुतला

राज्यसभा सांसद संजय सिंह की गिरफ़्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी ने प्रधानमंत्री का जलाया पुतला

आज़ाद दर्पण डेस्क : आम आदमी पार्टी के पलामू जिला इकाई के द्वारा राज्यसभा सांसद संजय सिंह के गिरफ्तारी के विरोध में आज राजेंद्र चौक, डाल्टनगंज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ओंकार नाथ जायसवाल मौजूद रहे। जायसवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी के बढ़ती लोकप्रियता को देखकर भारतीय जनता पार्टी घबरा गई है और बारी-बारी से आम आदमी पार्टी के नेताओं को जबरन जेल भेजा जा रहा है। देश में अघोषित आपातकाल हो गया है। विरोधी नेताओं को बेवजह ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग कर उन्हें फंसाया जा रहा है उन्होंने कहा कि इससे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता घबराने वाले नहीं हैं। वे इस जोर- जुल्म के टकर में पूरे देश में नरेंद्र मोदी के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन कर रहे है। इसी आलोक में आज पलामू कमेटी के द्वारा भी नरेंद्र मोदी का पुतला दहन कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर जुलूस की शक्ल में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बाजार का भ्रमण किया और राजेंद्र चौक पर पुतला दहन किया। सभी कार्यकर्ताओं के हाथ में संजय सिंह को रिहा करो, बदले की कार्रवाई बंद करो, नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद, लोकतंत्र की हत्या बंद करो के नारे का तख्ती था और झंडा-टोपी लगाए कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के पलामू जिला अध्यक्ष चंद्रबली चौबे ने किया। जबकि संचालन कार्यकारी सचिव सुधीर कुमार कर रहे थे। इस अवसर पर पार्टी के संगठन मंत्री अरुण वर्मा, ओमप्रकाश दुबे, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता, संजय राम, किशोर सिन्हा, लालू प्रसाद यादव, मनोज कुमार, गणेश कुमार के अलावा बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और नेता मौजूद थे।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!