Home » राज्य » उत्तर प्रदेश » भाजपा के मित्र अडानी का मुद्दा उठाया इसलिए आप सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी हुई है : ओंकार नाथ- आप प्रवक्ता

भाजपा के मित्र अडानी का मुद्दा उठाया इसलिए आप सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी हुई है : ओंकार नाथ- आप प्रवक्ता

आज़ाद दर्पण डेक्स : आम आदमी के प्रदेश प्रवक्ता ओंकार नाथ जायसवाल ने आप सांसद संजय सिंह की ED द्वारा गिरफ्तारी का विरोध किया और केंद्र सरकार पर जम कर हमला बोला, उन्होंने कहा कि कल पत्रकारों पर कार्रवाई हुई और आज आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह को गिरफ़्तार किया गया,सच बोलेंगे, जनता की आवाज़ उठाेंगे तो वहां पर आपकी आवाज़ को दबाने का प्रयास किया जाएगा। आने वाला दिन में इनका प्रयास होगा कि बिहार औ झारखंड में भी छापेमारी की जाए, AAP के झारखंड प्रदेश प्रवक्ता ओंकार नाथ जायसवाल ने कहा – पिछले 15 महीना से भाजपा आप कार्यकर्ताओं पर शराब घोटाले का आरोप लगा रही है पिछले 15 महीना से ED और सीबीआई से 1000 से ज्यादा जगह पर छापे मरवाए हैं, किसी भी एजेंसी को एक भी पैसा अवैध नहीं मिला है, यह हताश बीजेपी है जो आगामी लोकसभा चुनाव हारने वाली है, इसलिए वह डर के मारे ऐसा कर रहे हैं सांसद संजय सिंह के घर मारे गए छापे में भी ED को एक पैसा नहीं मिला होगा उन्हें कोई सबूत नहीं मिला ,क्योंकि की जब कोई घोटाला हुआ ही नहीं तो सबूत कहां से मिलेगा।

Mahboob Alam
Author: Mahboob Alam

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!