गौरी शंकर सिंह, छत्तरपुर : आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आज छतरपुर नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 3 एवं 4 के लिए शिविर का आयोजन किया गया। आंगनबाड़ी केंद्र, बारा के समीप आयोजित शिविर में 509 से अधिक लाभुकों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया गया। नगर पंचायत छतरपुर के कार्यपालक पदाधिकारी विश्वजीत महतो ने बताया कि आयोजित शिविर में 240 जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया। वहीं 130 व्यक्तियों की स्वास्थ्य जांच की गई। 30 व्यक्तियों का नाम राशन कार्ड में जोड़े गए। वहीं 6 व्यक्तियों को सर्वजन पेंशन योजना का लाभ दिया गया। इसके अलावा एक व्यक्ति को जाति प्रमाण पत्र, दो व्यक्ति को आय प्रमाणपत्र व एक को स्थानीय प्रमाणपत्र निर्गत किए गए। 2 व्यक्ति को पीएम किसान योजना का लाभ दिया गया। एक को एलपीसी बनाया गया। इसके साथ ही 2 लोगों को होल्डिंग टैक्स से संबंधित मामलों का त्वरित निष्पादन किया गया। 10 स्कूली छात्राओं को साइकल, 10-10 विद्यार्थियों को ड्रेस व बैग मिला। साथ ही 30 बच्चों को गुरुजी क्रेडिट कार्ड बनाया गया। इसके साथ ही 5 लोगों को आवास, 5 श्रमिकों का जॉब कार्ड का लाभ दिया गया। वहीं कल्याण गुरुकुल योजना के तहत नर्सिंग के लिए 2, मैनुफैक्चरिंग के लिए 11, सिलाई के लिए 7 और आईटीआई के लिए 2 अभ्यर्थियों का रजिस्ट्रेशन किया गया। आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आयोजित शिविर में छतरपुर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी विश्वजीत महतो ने कहा कि विभिन्न स्थानों/ वार्डों में लगने वाले शिविर में आमजन भाग लेकर अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन जमा करें और समस्याओं का निदान पाएं। उन्होंने आमजनों से अधिक से अधिक संख्या में शिविर में भाग लेते हुए सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने की अपील की। शिविर के मौके पर 20 सूत्री के प्रखंड अध्यक्ष गोपाल प्रसाद सिंह, उपाध्यक्ष चंदन प्रकाश सिन्हा, प्रशिक्षु आईएएस के.रवि कुमार, ईओ विश्वजीत महतो, सीओ नित्यानंद प्रसाद, लेखापाल सूरज कुमार, सिटी मैनेजर मुर्तुजा अंसारी, वार्ड पार्षद रजनीश कुमार, बीस सूत्री सदस्य मुस्तफा अहमद सहित अंचल निरीक्षक एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे। शिविर के दौरान आमजनों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित जानकारी भी दी गई।
Author: Shahid Alam
Editor