गुमला डेस्क : घूसखोरी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई की है। एसीबी ने बुधवार को गुमला के जिला शिक्षा पदाधिकारी तथा कंप्यूटर ऑपरेटर को एक लाख रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। एसीबी ने एक शिक्षिका की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए रिश्वतखोर डीईओ सुनील शेखर कुजूर तथा कंप्यूटर ऑपरेटर अनूप किंडो को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार उन्हें गुमला के जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय से गिरफ्तार किया गया है। मामले को लेकर एसीबी थाना में केस दर्ज कर लिया गया है।
शिक्षिका को क्लीन चिट देने के लिए मांगे थे एक लाख रुपये की रिश्वत
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जिला शिक्षा पदाधिकारी सुनील शेखर कुजूर ने 12 मई 2023 को माघी बालिका उच्च विद्यालय का औचक निरीक्षण किया था, जहां कुछ अनियमितताएं पाई गई थी। 9 दिसंबर 2023 को निरीक्षण प्रतिवेदन में विद्यालय की शिक्षिका कुंती कुमारी पर आरोप लगाते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया था। शिक्षिका कुंती कुमारी ने 12 दिसंबर 2023 को अपने बचाव में स्पष्टीकरण दाखिल करते हुए डीईओ से उन्हें आरोपमुक्त करने की अपील की थी। शिक्षिका को क्लीन चिट देने के एवज में जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा शिक्षिका से एक लाख रुपये की रिश्वत की मांग की गई थी।
शिक्षिका ने दर्ज कराई शिकायत तो हुई कारवाई
इधर डीईओ द्वारा रिश्वत मांगे जाने के बाद शिक्षिका काफी परेशान थी। वह रिश्वत नहीं देना चाहती थी। ऐसे में शिक्षिका ने डीईओ द्वारा रिश्वत मांगे जाने की शिकायत एसीबी में दर्ज करवा दिया। एसीबी ने पहले अपने स्तर पर पूरे मामले की छानबीन की। छानबीन में आरोप सत्य पाए जाने पर एसीबी थाना में कांड संख्या-02/2024 दर्ज किया गया। इसके बाद बुधवार को ट्रैप में फंसाते हुए एसीबी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी तथा कंप्युटर ऑपरेटर को घुस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
Author: Shahid Alam
Editor