पलामू डेस्क : एसीबी भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए लगातार कारवाई कर रही है। आये दिन विभिन्न विभागों में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा जा रहा है। इसी कड़ी में एसीबी को बुधवार को एक और कामयाबी मिली है। एसीबी ने बुधवार को पलामू जिले के हुसैनाबाद अंचल कार्यालय में पदस्थापित कर्मी को 4000 रूपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। उल्लेखनीय है कि एसीबी की पकड़ में आया सचिन गुप्ता हुसैनाबाद अंचल कार्यालय में हल्का कर्मचारी के रूप में कार्यरत है।
Author: Shahid Alam
Editor