धनबाद डेस्क : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो एसीबी ने धनबाद जिले के गोविंदपुर थाना में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर को पंद्रह हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। एसीबी ने गोविंदपुर थाना में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर विक्रम कुमार को बैंक मोड़ के पास रिश्वत लेते पकड़ा है। मिली जानकारी के अनुसार गोविंदपुर थाना में दर्ज केस नम्बर 410/2022 का अनुसंधान अधिकारी एसआई विक्रम कुमार को बनाया गया था। विक्रम कुमार ने इस मामले से नाम निकालने को लेकर मामले में शामिल रोशनलाल अग्रवाल से बात किया था और उससे ₹20,000 की रिश्वत की मांग की थी। बाद में बातचीत के दौरान मामला पंद्रह हजार रुपये में तय हुआ था।रोशनलाल अग्रवाल रिश्वत देना नहीं चाहते थे। इसलिए उन्होंने सारी सूचना एसीबी को दे दी। एसीबी ने मामले का सत्यापन कर अपना जाल बिछाया। इसी बीच एसआई विक्रम कुमार ने पैसे देने के लिए रोशनलाल अग्रवाल को बैंक मोड़ बुलाया। इसकी सूचना मिलते ही एसीबी सक्रिय हो गई और बैंक मोड़ पर रतन लाल अग्रवाल ने जैसे ही एसआई विक्रम को पैसे दिए, एसीबी ने उसे रंगेहाथ पकड़ लिया। एसआई की गिरफ्तारी के बाद एसीबी उसे गोविन्दपुर थाना लेकर गई। गोविंदपुर थाना में एसीबी ने पूरा रिकॉर्ड को खंगाला। साथ ही एसीबी ने एसआई विक्रम कुमार के रहने की जगह की भी गहनता से जांच की। एसीबी गिरफ्तार एसआई को अपने साथ ले गई है।
अब तक दो दर्जन लोगों को रिश्वत लेते पकड़वा चुके हैं रोशनलाल अग्रवाल
रोशनलाल अग्रवाल धनबाद जिले में बहुत ही चर्चित व्यक्ति हैं। वे अब तक दो दर्जन सरकारी कर्मचारियों को घूस लेते पकड़वा चुके हैं। इन अधिकारियों में सेंट्रल एजेंसी से लेकर स्टेट एजेंसी तक के अधिकारी व कर्मचारी शामिल हैं। ऐसे में एक बार फिर एक एसआई को रोशनलाल अग्रवाल से रिश्वत मांगना भारी पड़ गया है।
Author: Shahid Alam
Editor