आज़ाद दर्पण डेस्क : खूंटी जिले के रनिया थाना क्षेत्र के तुरीगड़ा बड़काटोली में गुरुवार की रात आपसी विवाद में एक व्यक्ति की लाठी-डंडे से पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान गांव के ही प्रचारक आनंद पतरस तोपनो उर्फ चरका (35 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस ने घटना के 24 घंटे के अंदर त्वरित कारवाई करते हुए आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया है।
घर से उठाकर कर दी हत्या
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात में अपराधी आनंद पतरस तोपनो को घर से उठाकर कुछ दूरी पर ले गये थे। वहां अपराधियों ने उसकी लाठी-डंडे से पीटकर तथा धारदार हथियार से हमलाकर उसकी हत्या कर दी तथा शव को एक झाड़ी में फेंक दिया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।
मामले का 24 घंटे के अंदर उद्भेद, सभी आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने घटना के 24 घंटे के अंदर त्वरित कारवाई करते हुए आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया है। शुक्रवार को एसडीपीओ ओम प्रकाश तिवारी ने तोरपा में प्रेस कांफ्रेंस कर इस संबंध में विस्तृत जानकारी दी।उन्होंने बताया कि गांव के ही अभिषेक केरकेट्टा, बोतलो निवासी पोलीकार्प भेंगरा, सुनील भेंगरा और एक नाबालिग ने मिलकर पूरी घटना को अंजाम दिया है। तीनों बालिग आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि नाबालिग आरोपी को निरुद्ध किया गया है। पुलिस द्वारा हत्या में प्रयुक्त हथियार को भी बरामद कर लिया गया है। एसडीपीओ ने बताया कि आरोपी और मृतक के बीच विवाद था। उद्भेदन व गिरफ्तारी अभियान में रनिया थाना प्रभारी सत्यजीत कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक निशांत केरकेट्टा, सुनील कुमार मेहता, मिथिलेश जमादार और सशस्त्र बल शामिल थे।

Author: Shahid Alam
Editor