Home » झारखंड » पलामू » अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण को लेकर कार्रवाई जारी, चालान फर्जी पर खनिज ढो रहे दो हाइवा जब्त

अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण को लेकर कार्रवाई जारी, चालान फर्जी पर खनिज ढो रहे दो हाइवा जब्त

आज़ाद दर्पण डेस्क : पलामू जिले में अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन को लेकर उपायुक्त शशि रंजन के निर्देश के आलोक मे जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार द्वारा कार्रवाई लगातार जारी है। डीएमओ ने सरकारी दस्तावेज से छेड़छाड़ करके फर्जी चालान बना कर पत्थर चिप्स ले जा रहे दो हाइवा को जिले के हरिहरगंज थाना क्षेत्र से जब्त किया है तथा उनके मालिक व चालक पर हरिहरगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज करवायी गई है। संबंधित पदाधिकारी को ऐसे कार्य में संलिप्त सभी व्यक्तियों को अविलंब चिन्हित करते हुए कार्रवाई का निर्देश दिया है।

फर्जी चलान बनाने का ऐसे हुआ खुलासा

अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन के रोकथाम को लेकर उपायुक्त शशि रंजन के दिए गए निर्देश के आलोक में हरिहरगंज चेकनाका के पास अंचलाधिकारी एवं प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान हाइवा वाहन संख्या जेएच 02 एटी-1843 एवं वाहन संख्या जेएच 03 क्यू-0562 पर पत्थर चिप्स ले जाते पाया गया। मौके पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी के द्वारा वाहन चालक से कागजात की मांग की गयी। वाहन चालक द्वारा उपलब्ध कराए गए कागजात को देखने के बाद शक हुआ, जिसके बाद हाइवा को चिप्स समेत जप्त कर थाने में लाया गया एवं इसके पश्चात अंचलाधिकारी के द्वारा जांच को लेकर जिला खनन पदाधिकारी को सूचना दी गयी। डीएमओ के द्वारा जेम्स पोर्टल पर जांच किया गया तो पाया कि एक ई-परिवहन चलान 25 दिन पूर्व का है, जबकि वाहन संख्या जेएच 03क्यू- 0562 द्वारा उपलब्ध कराया गया चलान पूर्ण रूप से फर्जी पाया गया। मामला सामने आने पर डीएमओ ने अविलंब कार्रवाई करते हुए वाहन मालिक एवं चालक पर हरिहरगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज करवायी।

फर्जी चलान बनाना काफी संवेदनशील मामला, दोषियों पर होगी कठोर करवाई : उपायुक्त

पलामू उपायुक्त शशि रंजन ने कहा कि सरकारी दस्तावेज के साथ छेड़छाड़ कर फर्जी चलान बनाना काफी संवेदनशील मामला है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि फर्जी चालान बनाने वालों की जांच की जा रही है एवं इस कार्य में संलिप्त व्यक्ति किसी भी कीमत पर बख्शे नहीं जाएंगे।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

पांकी में तरावीह की नमाज मुकम्मल, जश्ने मिलाद में बताया गया रमजान व कुरआन की फ़ज़ीलत

पलामू डेस्क : पांकी प्रखंड मुख्यालय के मस्जिद चौक स्थित अहले सुन्नत जामा मस्जिद में तरावीह की नमाज मुकम्मल हुई।

error: Content is protected !!