Home » झारखंड » पलामू » अनियमितता बरतने वाले राशन डीलरों के विरुद्ध कार्रवाई तेज़, डीएसओ ने एक साथ चार राशन डीलरों का लाइसेंस किया निलंबित

अनियमितता बरतने वाले राशन डीलरों के विरुद्ध कार्रवाई तेज़, डीएसओ ने एक साथ चार राशन डीलरों का लाइसेंस किया निलंबित

आज़ाद दर्पण डेस्क : जिले में सभी राशन कार्डधारियों को संपूर्ण राशन, इसे लेकर पलामू उपायुक्त शशि रंजन गंभीर हैं। इसी के तहत उन्होंने जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रीति किस्कु को जिले में पीडीएस सिस्टम को दुरुस्त करने व अनियमितता बरतने वाले राशन डीलरों के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। उपायुक्त के निर्देश के उपरांत जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रीति किस्कु सक्रिय है।

डीएसओ ने एक साथ चार राशन डीलरों का लाइसेंस किया निलंबित

जिले में वैसे जन वितरण प्रणाली विक्रेता जो कम अनाज दे रहें हैं या अंगूठा लगवाकर राशन ही नहीं दे रहें हैं या तय मानक के विरुद्ध राशन नहीं दे रहें हैं उन सभी के विरुद्ध प्राप्त शिकायतों का जांच के पश्चात उन सभी पर कार्रवाई तेज कर दी गयी है। डीएसओ ने कारवाई करते हुए एक साथ चार राशन डीलरों का लाइसेंस किया निलंबित कर दिया है। उन्होंने नीलांबर-पीताम्बरपुर प्रखण्ड के अनिल कुमार सिंह, पांकी प्रखण्ड के गायत्री आजीविका सखी मण्डल, तरहसी प्रखण्ड के जीवनन्दन यादव तथा नागेश्वर महतो का लाइसेंस निलंबित कर दिया है। एक साथ चार राशन डीलरों का लाइसेंस निलंबित किए जाने के संबंध में डीएसओ ने बताया कि नीलांबर-पीतांबरपुर प्रखंड के पूर्णाडीह के जनवितरण प्रणाली के दुकानदार अनिल कुमार सिंह के विरुद्ध अगस्त व सितंबर माह का राशन वितरण नहीं किये जाने का शिकायत था। वहीं पांकी के नौडीहा-2 पंचायत के गायत्री आजीविका सखी मंडल के विक्रेता के विरुद्ध निर्धारित मात्रा से कम मात्रा में खाद्यान्न वितरण करने व सोना-सोबरन-धोती-साड़ी योजना के तहत निर्धारित मूल्य से अधिक राशि की लेने का शिकायत था। इसी तरह तरहसी के उदयपुरा-1 अंतर्गत राशन डीलर जीवनंदन यादव के विरुद्ध सितंबर माह का राशन वितरण नहीं किए जाने के संबंध में शिकायत थी। साथ ही तरहसी प्रखण्ड के गुरहा पंचायत के डीलर नागेश्वर महतो के विरुद्ध भी वितरण में अनियमितता बरतने की शिकायत थी। डीएसओ ने कहा कि डीलर नियमानुसार राशन का वितरण करें। अन्यथा कारवाई के लिए तैयार रहे।

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!