Home » झारखंड » पलामू » आदित्य बिरला पब्लिक स्कूल छठ महापर्व के मौके पर कार्यक्रम आयोजित, बच्चों ने बांधा शमा

आदित्य बिरला पब्लिक स्कूल छठ महापर्व के मौके पर कार्यक्रम आयोजित, बच्चों ने बांधा शमा

नरेन्द्र सिंह, विश्रामपुर : नप के रेहला स्थित ग्रासिम इंडस्ट्रीज आदित्य बिरला पब्लिक स्कूल के प्रांगण में लोक आस्था के महापर्व छठ पूजन के पावन अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम स्कूली छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रभावपूर्ण और जीवंत प्रस्तुति से अमिट छाप छोड़ी। साक्षात देव दर्शन और प्रकृति से पूर्णतया जुड़ाव लिए इस महापर्व के प्रारंभ से लेकर अंत तक की प्रस्तुति यथा, नहाए खाए से लेकर खरना व सूर्यास्त से लेकर सूर्योदय तक के संपूर्ण दृश्य की मोहक प्रस्तुति ने पूरा शमा बांध दिया।

भारतीय पर्व सहनशीलता और सम्भाव की सीख देता है : प्राचार्य

इस महापर्व में प्रयोग किए जाने वाले फल, फूल, कलसूप, दउरा, गन्ना, धूप आदि के हुबहू दृष्यांकन से पूरा छठ व्रत के नदी घाट पर होनेवाले आयोजन सजीव हो उठा। पूरी तरह भारतीय संस्कृति के वेशभूषा और व्रत में धारण करनेवाले पहनावा को अपनाते हुए स्कूली छात्र-छात्राओं ने छठ पूजा की महिमा गीत को बखूबी से प्रस्तुत किया। विद्यालय के प्राचार्य संजय खन्ना ने अपने संबोधन में छठ महापर्व के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति के यह पवित्र पर्व हमें सभी तरह के भेदभाव को समाप्त कर सहनशीलता-समभाव के अलावा साथ मिलकर रहने का संदेश देता है। उन्होंने दीपावली एवं छठ महापर्व की शुभकामना संदेश दिए। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक परिवार उपस्थित थे। पूरे कार्यक्रम का संचालन अवनीश तिवारी, रुप सज्जा रंजू सिंह एवं संगीत शिक्षक अभिषेक मिश्रा व साजन कौशिक ने अपने साज-बाज के साथ यादगार आयोजन किए।

 

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

पांकी में तरावीह की नमाज मुकम्मल, जश्ने मिलाद में बताया गया रमजान व कुरआन की फ़ज़ीलत

पलामू डेस्क : पांकी प्रखंड मुख्यालय के मस्जिद चौक स्थित अहले सुन्नत जामा मस्जिद में तरावीह की नमाज मुकम्मल हुई।

error: Content is protected !!