आज़ाद दर्पण डेस्क : अवैध खनन,परिवहन एवं भंडारण के रोकथाम को लेकर हरिहरगंज में डीएमओ के नेतृत्व में चलाए गए अभियान के दौरान संदिग्ध अवस्था में पकड़े गए वाहनों में स्टोन चिप्स जांच के बाद अवैध पाए गए। जिस पर अविलंब कार्रवाई करते हुए जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार ने हरिहरगंज थाने में असतरा वेंचर्स समेत वाहन मालिक, चालक एवं संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवायी एवं अविलंब संलिप्त व्यक्तियों को चिहिंत करते हुए कानूनी कार्रवाई का निर्देश दिया।
पलामू उपायुक्त शशि रंजन के निर्देश के आलोक में अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन के रोकथाम को लेकर 29 सितंबर की रात्रि में जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार हरिहरगंज पहुंचे थे एवं प्रशासन द्वारा बनाए गए चेकनाका पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी बीपीन राय एवं पुलिस बल के साथ वाहनों की चेकिंग अभियान चला कर वाहनों की चेकिंग की। चेकिंग के दौरान वाहन संख्या बीआर 24 जीबी-6470 पर स्टोन चिप्स पाया गया एवं कागजात संदिग्ध अवस्था में पाया गया। वाहन को जप्त करने हुए थाना में सुपूर्द कर दिया गया था, जिसके बाद जांच की गयी तो पाया गया कि वाहन के द्वारा एक ही परिवहन चलान पर दो बार खनिज का परिवहन किया गया। वही 30 सितंबर को प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी द्वारा वाहन जांच के क्रम में वाहन संख्या बीआरओ 1 जीके-3532 कागजात के कारण स्टोन चिप्स समेत वाहन को पकड़ कर थाने में रखा गया एवं जेएच 13 एफ-4276 संदिग्ध कागज के जांच के क्रम में चालक वाहन लेकर भाग गया। जिला खनन पदाधिकारी द्वारा जेम्स पोर्टल पर जांच की गयी तो पाया गया कि वाहन संख्या-बीआरओ1जीके-3532 का ई-परिवहन चलान फर्जी है। वही वाहन संख्या जेएच13एफ-4276 का ई-परिवहन चलान अस्तरा वेंचर्स खनिज विक्रेता निबंधनकारी द्वारा निर्गत किया गया है। लेकिन वाहन द्वारा खनिज का परिवहन एक ही चालान पर दुबारा किया जा रहा था। जिसके बाद डीएमओ के द्वारा अस्तरा वेंचर्स, वाहन मालिक, चालक एवं संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करवायी गयी।
Author: Shahid Alam
Editor