पलामू डेस्क : आज यानि शुक्रवार से नहाय-खाय के साथ छठ महापर्व शुरु हो रहा है। इस पर्व को लेकर पांकी बाज़ार क्षेत्र में बढ़नेवाली भीड़ को नियंत्रित करने व सुगम आवागमन की व्यवस्था में प्रशासन व जनप्रतिनिधि जुटे हुए हैं। व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर पांकी प्रमुख पंचम प्रसाद, अंचलाधिकारी राजकुवंर सिंह, थाना प्रभारी उपेंद्र नारायण सिंह तथा चैम्बर ऑफ कॉमर्स पांकी इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष एनामूल आज़ाद ने पांकी बाजार क्षेत्र का दौरा किया। बाज़ार क्षेत्र में घूम कर सभी ने छठ पूजा में लगनेवाले दुकानों और ट्रैफिक व्यवस्था का जायजा लिया।
छठ महापर्व को लेकर बाज़ार क्षेत्र में वाहनों का परिचालन रहेगा बंद
पांकी बाज़ार क्षेत्र में छठ महापर्व के दौरान जाम की समस्या को समाप्त करने के लिए बाज़ार क्षेत्र में छठ महापर्व के दौरान छोटे-बड़े वाहनों का परिचालन बंद रखने का निर्णय लिया गया है। पर्व के दौरान ट्रैफिक रूट में बदलाव किया गया है। लोहरसी से मेदिनीनगर व बालूमाथ की ओर जानेवाली गाड़ियां बनखेता, पुरानी पांकी बंगलाडीह होकर कर्पूरी चौक होते हुए अपने गंतव्य की ओर जाएंगे। नुरु, द्वारिका के तरफ से मेदिनीनगर, बालूमाथ जानेवाले वाहन अम्बेडकर चौक से पांकी बस्ती, जरही मोड़ होते हुए गंतव्य की ओर जाएंगे।
बस व ऑटो की भी पर्व के दौरान बाज़ार में इंट्री बंद
छठ महापर्व के दौरान पांकी से मेदिनीनगर तक चलने वाले बस भी मस्जिद चौक तक नहीं आ सकेंगे। सभी बस कर्पूरी चौक से ही वापस होंगे। वहीं बाज़ार में ऑटो का परिचालन बंद रहेगा। सभी ऑटो पांकी के सिंचाई विभाग मैदान (लालू मैदान) में लगाए जाएंगे। मौके पर उपप्रमुख अमित कुमार चौहान, पांकी मुखिया प्रेम प्रसाद, संजीव कुमार, पप्पू गुप्ता, निरंजन प्रसाद, महावीर प्रसाद, प्रदीप चौरसिया सहित कई लोग मौजुद थे।

Author: Shahid Alam
Editor