Home » टेक्नोलॉजी » छत्तरपुर : पूजा पंडालों के पट खुलने के बाद मां के दर्शन को उमड़ी भीड़

छत्तरपुर : पूजा पंडालों के पट खुलने के बाद मां के दर्शन को उमड़ी भीड़

युवा जागृति मंडल द्वारा बनाया गया पूजा पंडाल

गौरी शंकर सिंह, छत्तरपुर : दुर्गापूजा पंडालों का पट भक्तों के दर्शनार्थ शनिवार को खोल दिए गए। विभिन्न दुर्गापूजा समितियों द्वारा बनाये पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। महाअष्ठमी रविवार को महिलायें अपनी सुहाग व समृद्धि के लिए उपवास रख कर महागौरी की पूजा व साधना की। पूरा क्षेत्र माँ दुर्गे की गीत से गुंजायमान है। वहीं रात में भक्ति जागरण, रामलीला व रामचरित मानस का प्रवचन हो रहा है। प्रखंड मुख्यालय के बाजार प्रांगण में मां शक्ति संघ, मसिहानी में युवा विकास मंडल, ठाकुरबाड़ी में युवा जन जाग्रति मंडल, रामगढ़ में नवयुवक संघ, मसिहानी में बिरसा मुंडा समिति, बारा में ॐ शक्ति संघ व खाटीन में शिवशक्ति संघ और नवयुवक संघ द्वारा पंडालों को आकर्षक रूप देकर प्रतिमा स्थापित की गई है। युवा विकास मंडल मसिहानी द्वारा स्वचालित मां दुर्गा की स्थापित प्रतिमा आकर्षण का केंद्र है। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी दुर्गा पूजा धूमधाम से मनाए जाने की खबर है।

 

 

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!