नरेन्द्र सिंह, विश्रामपुर : प्रखंड और नगर परिषद में बसंत पंचमी पर शिक्षण संस्थान और विभिन्न युवा और किशोर क्लब व पूजा कमिटी द्वारा आयोजित विद्या की अधिष्ठात्री मां सरस्वती के श्रद्धापूर्वक पूजा-अर्चना के उपरांत शुक्रवार अपराह्न जुलूस निकालकर नजदीक तालाब और नदी में विसर्जन कर मां सरस्वती को नम आंखों से विदाई दी। नप के मुख्य कस्बा रेहला के आधा दर्जन निजी शिक्षण संस्थान और युवा तथा किशोर क्लब द्वारा आयोजित सरस्वती पूजा की प्रतिमा को वाहन पर रखकर डीजे के धुन पर नाचते-गाते स्कूली विद्यार्थी और युवाा जयकारा लगाते हुए विसर्जन जुलूस निकाला। नप मुख्यालय स्थित सबसे पुराना निजी शिक्षण संस्थान रेड रोज पब्लिक स्कूल के निदेशक राजन पांडेय और न्यू मॉडर्न संत पॉल कॉन्वेंट स्कूल के निदेशक राहुल जैकब और विद्यालय परिवार और छात्रों ने जुलूस निकालकर नगर परिभ्रमण के बाद बगल के खूंटीसोत नदी में सजल नेत्रों से मां सरस्वती को विदाई दी।
Author: Shahid Alam
Editor