गिरिडीह डेस्क : जिले से एक नाबालिक के साथ यौन शोषण कर गर्भपात करवाने का मामला प्रकाश में आया है। घटना जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र का है। 13 वर्षीय नाबालिग पीड़िता के गांव के युवक पर आरोप है कि पहले आरोपी ने पीड़िता को डरा-धमका कर महिनों तक यौन शोषण किया। उसके बाद जब पीड़िता गर्भवती हो गई तो आरोपी ने अपने परिजनों के साथ मिलकर उसका गर्भपात करा दिया।
आरोपी ने पीड़िता को डरा धमकाकर कई महीने तक किया यौन शोषण
मामले को लेकर नाबालिग पीड़िता के परिजन ने बेंगाबाद थाना में आवेदन देकर गांव के ही धीरज कुमार तथा उसकी मां व बहन के विरुद्ध पोक्सो एक्ट तथा भादवि की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कराया है। परिजन के आवेदन के अनुसार आरोपी युवक द्वारा वर्ष-2023 से ही पीड़िता के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे रहा था। पीड़िता को डरा धमका कर आरोपी घर के बगल में स्थित सुनसान जगह पर बुलाकर उसके साथ लगातार दुष्कर्म की घटना को अंजाम देता रहा था। किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देकर आरोपी पीड़िता के साथ दुष्कर्म करता रहा। वहीं पीड़िता डर के मारे घटना की जानकारी अपने परिजनों को नहीं दे सकी। इसी दौरान पीड़िता गर्भवती हो गई। पीड़िता के गर्भवती होने के बाद आरोपी युवक, उसकी मां व बहन ने मिलकर उसका गर्भपात करा दिया।
पीड़िता की तबीयत बिगड़ने पर परिजनों को हुई घटना की जानकारी
गर्भपात के बाद नाबालिग पीड़िता की तबीयत बिगड़ गई। तबियत बिगड़ने पर जब परिजनों ने पीड़िता से पूछताछ की तो उसने परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी। पीड़िता के परिजनों ने आरोप लगाया है कि मामले की जानकारी होने पर जब इस संबंध में आरोपी के परिजनों से पूछताछ की गई तो वे लोग गाली-गलौज और मारपीट पर उतारू हो गए। आरोपी के परिजनों ने पीड़िता के परिजनों को मामले में केस-मुकदमा करने पर जान मारने की धमकी भी दी है।
Author: Shahid Alam
Editor