Home » झारखंड » गोड्डा » पत्नी को पढ़ाकर नर्स बनाया, नर्स बनते ही पत्नी प्रेमी के साथ फरार

पत्नी को पढ़ाकर नर्स बनाया, नर्स बनते ही पत्नी प्रेमी के साथ फरार

आज़ाद दर्पण डेस्क : गोड्डा जिला से एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। पति ने कर्ज लेकर पत्नी को पढ़ाया और उसे नर्स बनाया। पति अभी सुखी दाम्पत्य जीवन जीने के ख्वाब देख ही रहा था कि पत्नी किसी और के साथ फरार हो गई और कोर्ट मैरिज कर ली। उत्तर प्रदेश के एसडीएम ज्योति मौर्य जैसी घटना गोड्डा जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है।

2.5 लाख कर्ज लेकर पढ़ाया

पूरे मामले के संबंध में गोड्डा नगर थाना पहुंचे भुक्तभोगी पति टिंकू यादव ने बताया कि डेढ़ वर्ष पूर्व उसकी शादी बढ़ौना मुहल्ले की निवासी प्रिया कुमारी से हुआ था। शादी के बाद प्रिया ने पढ़ने की इच्छा जताई। उसकी लगन व मेहनत देखकर मैं मान भी गया। पत्नी को पढ़ाने के लिए पति टिंकू यादव ने बाकायदा 2.5 लाख का कर्ज लिया और उसका नामांकन शकुन्तला नर्सिंग स्कूल में करा दिया। यहां से उसने पढ़ाई पूरी की और नर्स बन गई।

न्याय के लिए थाना पहुंचा पति

पति भुक्तभोगी पति टिंकू यादव मंगलवार को टाउन थाना पहुंचा और लिखित शिकायत की। वहां उसने बताया कि उसकी पत्नी का पड़ोस में ही रहने वाले दिलखुश राउत से अफेयर हो गया था। पढ़ाई पूरी करने के बाद 17 सितंबर को वह दिलखुश राउत के साथ दिल्ली भाग गई और वहां कोर्ट मैरिज कर लिया। पति ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। इधर नगर थाना प्रभारी उपेन्द्र महतो ने कहा है कि पूरे मामले की छानबीन की जा रही है।

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!