पश्चिमी सिंहभूम डेस्क : जिले के चक्रधरपुर-सोनवा मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा हुआ है। हादसे में दो मोटरसाइकिल सवारों की मौत हो गई है। घटना सोमवार सुबह 11:00 बजे की है। हादसे में तीन लोग घायल भी हुए हैं। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार चक्रधरपुर-सोनवा मुख्य मार्ग पर सोनू नामक यात्री बस सोनवा से चक्रधरपुर की ओर रही थी। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे हैं दो मोटरसाइकिलों को बस ने टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि मोटरसाइकिल सवार कई फीट हवा में उछल गए। दुर्घटना में एक मोटरसाइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे की मौत अस्पताल में इलाज के क्रम में हो गई। दुर्घटना में दूसरे मोटरसाइकिल पर मंगल मुदी उसकी पत्नी बसंती मुदी तथा उसका पुत्र सुशील मुदी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। दुर्घटना के बाद तत्काल घायलों को एंबुलेंस से चक्रधरपुर स्थित अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया। इधर टक्कर मारने के बाद चालक बस लेकर मौके से भाग गया तथा बस को चक्रधरपुर के केडिया पेट्रोल पंप पर लगाकर चालक फरार हो गया। पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है तथा कंडक्टर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।