Home » झारखंड » धनबाद » ट्रक की चपेट में आने से छात्र की मौत के बाद बवाल, आक्रोशित भीड़ ने 200 गाड़ियों में किया तोड़फोड़

ट्रक की चपेट में आने से छात्र की मौत के बाद बवाल, आक्रोशित भीड़ ने 200 गाड़ियों में किया तोड़फोड़

धनबाद डेस्क : जिले में एक नाबालिग छात्र की सड़क हादसे में मौत के बाद बवाल मचा हुआ है। नाबालिग छात्र की मौत के बाद आक्रोशित भीड़ में सड़क जाम कर सैकड़ों वाहनों में तोड़फोड़ किया है। आक्रोशित भीड़ ने पुलिस और पत्रकारों को भी नहीं बख्शा है। ये पूरा मामला धनबाद जिले के झरिया थाना क्षेत्र के सिंहनगर की है। ट्रक के धक्के से एक नाबालिग छात्र की मौत के बाद स्थानीय लोग काफी आक्रोशित हो गए हैं।

छोटी बहन को स्कूल छोड़कर लौट रहा अर्नव, ट्रक ने लिया अपनी चपेट में, हो गई मौत

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार झरिया के सिंहनगर निवासी बस्ती निवासी दिलीप सिंह का 15 वर्षीय पुत्र अर्णव कुमार अपनी छोटी बहन को छोड़ने स्कूल गया था। वह स्कूल से अपनी छोटी बहन को छोड़ कर घर वापस लौट रहा था। इसी दौरान कतरास मोड़-केन्दुआ मेन रोड स्थित सिंहनगर बस्ती के पास ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक ने वाहन को लेकर भागने की कोशिश की। लेकिन स्थानीय लोगों ने ट्रक को घटनास्थल से 400 मीटर आगे खदेड़ कर पकड़ लिया। हालांकि ट्रक चालक मौके से फरार होने में सफल रहा।

उग्र ग्रामीणों ने 200 से अधिक वाहनों में की तोड़फोड़

हादसे में अर्णव की मौत के बाद स्थानीय ग्रामीण काफी आक्रोशित हो गए। आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क के किनारे खड़े वाहनों में तोड़फोड़ शुरू कर दिया। उग्र ग्रामीणों ने अगल-बगल के यार्ड में भी जाकर करीब 200 से अधिक वाहनों में तोड़फोड़ किया।ग्रामीणों का कहना था कि हम कई वर्षों से इस सड़क से कोयला ढोने वाले वाहनों के परिचालन बंद करने की मांग कर रहे हैं। लेकिन जिला प्रशासन और बीसीसीएल प्रबंधन दोनों कान में तेल डालकर सो रहे हैं। ऐसे में आए दिन यहां के लोगों को जान सड़क हादसों में जा रही है। इधर सड़क हादसे में नाबालिग छात्र की मौत और ग्रामीणों के बवाल की सूचना मिलने पर झरिया थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन उग्र ग्रामीणों ने पुलिस को भी वहां से खदेड़ दिया। घटना के बाद ग्रामीणों का सड़क जाम जारी है। इस मार्ग से वाहनों का आवागमन पूरी तरह से ठप है।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!