Home » झारखंड » पलामू » पलामू : माइक्रो फाइनेंस कंपनियों के कर्मियो के विरुद्ध भुक्तभोगी महिलाओं ने दर्ज कराई प्राथमिकी, पुलिस अग्रतर कारवाई में जुटी

पलामू : माइक्रो फाइनेंस कंपनियों के कर्मियो के विरुद्ध भुक्तभोगी महिलाओं ने दर्ज कराई प्राथमिकी, पुलिस अग्रतर कारवाई में जुटी

पलामू डेस्क : जिले के छत्तरपुर प्रखंड में माइक्रो फाइनेंस कंपनियों के आर्थिक दोहन, मासिक उत्पीड़न व आपराधिक गतिविधि के खिलाफ़ छत्तरपुर थाना क्षेत्र के तेनुडीह गांव निवासी राजपतिया देवी, कुंती देवी व मंजु देवी ने छत्तरपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है। थाना को दिए गए आवेदन में भुक्तभोगी महिलाओं ने आरोप लगाया है कि माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मी लगातार दुर्व्यवहार व मारपीट करते हैं। वहीं लोन की किस्त समय पर नहीं चुकाने पर कंपनी के कर्मी घर से सामान लूटकर ले जाते हैं।

फाइनेंस कंपनी के कर्मी ने कहा फांसी लगा लो, इन्श्योरेन्स वालों से पैसा ले लेंगे

थाना को दिए अपने आवेदन में भुक्तभोगी महिला राजपतिया देवी ने कहा कि छत्तरपुर में संचालित सुकन्या फाइनेंस कंपनी के कर्मी पंकज कुमार ने किस्त की राशि नहीं देने पर हमारे जेवर को छीन लिया, वहीं कोटा फाइनेंस कंपनी का कर्मी साइकिल उठाकर ले गया और अगला किस्त नहीं देने पर जान मारने की धमकी भी थी। कोटा फाइनेंस कंपनी के कर्मी ने यहां तक कहा कि पैसा नहीं है तो फांसी लगा लो, हम बकाया पैसा इंश्योरेंस कंपनी से वसूल कर लेंगे। साथ ही राजपतिया देवी ने आरोप लगाया कि सुकन्या फाइनेंस कंपनी के कर्मी उसकी दो चौकी भी उठा कर ले गए।

फाइनेंस कंपनियों के कर्मियो ने घर में घुसकर लूटा सामान

वहीं थाना को दिए गए आवेदन में भुक्तभोगी महिला कुंती देवी ने कहा है कि फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस कंपनी का कर्मी अनीस राज जबरन घर में घुसकर उज्ज्वला योजना के तहत मिला रसोई गैस सिलेंडर व चूल्हा तथा मिक्सर लूटकर ले गया तथा उत्कर्ष फाइनेंस कंपनी का कर्मी घर में रखा चौकी और जेवर को छीनकर ले गया। जबकि बंधन बैंक के कर्मी ने बहू को मायके से मिले एलसीडी टीवी को घर में घुसकर छीन लिया। जबकि स्वतंत्र फाइनेंस कंपनी के कर्मी घर से स्टैंड पंखा उठाकर ले गया। वहीं कुंती देवी ने आरोप लगाया है कि आरबीएल फाइनेंस कंपनी के मैनेजर द्वारा उन्हें लगातार जान से मारने और घर गिरा देने की धमकी दी गई है।

भुक्तभोगी पीड़िता को दी जान मारने की धमकी

वहीं एक अन्य भुक्तभोगी महिला मंजू देवी ने थाना को दिए अपने आवेदन में कहा है कि उपरोक्त कंपनियों के अलावा 19 दिसंबर को बीएसएस फाइनेंस कंपनी के कर्मी द्वारा फ़ोन पर घर गिराने और जान मारने की धमकी दी गई थी। भुक्तभोगी महिलाओं ने थाना को दिए आवेदन में बताया है कि माइक्रो फाइनेंस कंपनी घर से एक-एक सामान उठाकर ले जा रही है। इसके बावजूद उन्हें लगातार मानसिक और आर्थिक रूप से परेशान किया जा रहा है, जिसके कारण हम मानसिक तनाव से गुजर रहे हैं। महिलाओं ने कार्रवाई की मांग की है।

क्या कहना है थाना प्रभारी का

इस संबंध में छत्तरपुर थाना प्रभारी रमेशचन्द्र हजाम ने बताया कि महिलाओं द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की विस्तृत छानबीन में जुट गई है। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पूर्व माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मियों ने छतरपुर के एक महिला को किस्त की राशि नहीं जमा करने पर अगवा करने की कोशिश की थी, जिसके बाद ये मामला हाइलाइटेड हुआ था।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!