आज़ाद दर्पण डेस्क : पलामू जिले के पांकी मस्जिद चौक पर इंकलाबी नौजवान सभा और ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन के कार्यकर्ताओं ने पांकी विधायक डॉ शशिभूषण मेहता और दिल्ली दक्षिणी के सांसद रमेश बिधूड़ी का पुतला दहन किया। कार्यक्रम की शुरुआत नारेबाजी के साथ किया गया। नारेबाजी के बाद पांकी मस्जिद चौक पर नुक्कड़ सभा किया गया। नुक्कड़ सभा का संचालन ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन के पलामू जिला अध्यक्ष गुड्डू भुइयां ने किया। सभा को संबोधित करते हुवे आइसा के राज्य अध्यक्ष तरुण राज ने कहा कि पांकी विधायक शशिभूषण मेहता का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। ये जब 2019 में विधान सभा की चुनाव लड़ रहे थे तो घोषणा किया था की हर गांव में डीप बोर करवाएंगे लेकिन उन्होंने ने कोई गांव में एक भी डीप बोरिंग नही करवाया है। बल्कि उनके निजी फॉर्म हाउस लेस्लीगंज में डीप बोर करवा चुके है। इधर नफरत फ़ैलाने के लिए कहते है कि पांकी मेन रोड में दस डीप बोर करवा देंगे। पांकी का एक मुहल्ला में 700 से 800 फीट बोरिंग होने के बाद भी पानी नहीं निकल रहा है। विधायक को वहां पर डीप बोरिंग करवाना चाहिए।
सभा में इंकलाबी नौजवान सभा के राज्य सचिव अविनाश रंजन ने कहा कि यहां के विधायक पेंडुलम हो गए है। इनको किन्हीं से मतलब नहीं है। इनको किसी तरह केवल वोट चाहिए। जब ये पहले चुनाव लड़ रहे थे तो टोपी लगाकर इफ्तार पार्टी करते और करवाते थे और अब यहां के मुसलमानों को अमर्यादित भाषा बोलते है। अभी कुछ दिन पहले दिल्ली के नए संसद भवन में बसपा के सांसद के भारत की बेरोजगारी, महंगाई और मोदी जी के कार्यशैली पर लोकसभा में सवाल उठाए तो दिल्ली दक्षिणी के सांसद रमेश बिधूड़ी ने उन्ही आतंकवादी और उग्रवादी जैसे तरह-तरह की गालियां दी। केंद्र सरकार व लोकसभा अध्यक्ष ऐसे नफरत फ़ैलाने वाले सांसद पर कारवाई करे और इनकी सदस्यता रद्द करे। सभा में गुलशन अंसारी, विजय कुमार, समसुद्दीन अंसारी, सोहन कुमार, विनय कुमार, पिंटू कुमार सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे