पलामू डेस्क : ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन (आइसा) ने महात्मा गांधी की शहादत दिवस के मौके पर यंग इंडिया सभा का आयोजन किया। कार्यक्रम में सबसे पहले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि के उपरांत उनके विचार और देश की वर्तमान स्थिति पर चर्चा की गई। यंग इंडिया सभा में केंद्र सरकार के नीतियों को लेकर सवाल खड़ा किया गया। कार्यक्रम का मुख्य नारा “मोदी सरकार के 10 साल-यंग इंडिया के 10 सवाल” तथा “जुमला नहीं जबाव दो-10 साल का हिसाब दो” था। मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष गुड्डू भुईयां ने किया। यंग इंडिया सभा को आइसा के राष्ट्रीय अध्यक्ष निलाशिष बोस, राज्य सचिव त्रिलोकी नाथ, पांकी मध्य जिला परिषद सदस्या खुशबू कुमारी, जिला उपाध्यक्ष ममता कुमारी, भाकपा माले जिला सचिव आरएन सिंह, रवींद्र भुईयां सहित अन्य लोगों ने सभा को सम्बोधित किया।
मोदी सरकार की विफलताओं को सामने ला रही है आइसा : निलाशिष बोस
इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता ऑल इंडिया स्टूडेंटस एसोसिएशन (आइसा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष निलाशिष बोस ने कहा कि मोदी सरकार आने के बाद लगातार शिक्षा महंगी होती जा रही है। CUET और 4 साल के ग्रेजुएशन कोर्स से देश भर में लागतार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में गिरावट आई है। गरीब छात्र शिक्षा से दूर हो रहे है। नई शिक्षा नीति से फीस बढ़ रहा है। दूसरी तरफ बेरोजगारी पिछले 45 सालों में सबसे ज्यादा बढ़ी है। रोजगार सृजन करने की बजाय रोजगार के अवसर को समाप्त किया जा रहा है। सरकारी संस्थानों को निजीकरण हो रहा है। सामाजिक आर्थिक की खाई बढ़ रही है। महिलाओं के विरुद्ध लगातार पर लगातार रेप, हत्या जैसी वीभत्स घटनाएं हो रही हैं। ऐसे में आइसा मोदी सरकार के 10 साल पूरे होने पर देश भर में “मोदी सरकार का 10 साल-यंग इंडिया के 10 सवाल” तथा “जुमला नहीं जवाब दो-10 साल का हिसाब दो” के सवाल पर राष्ट्रीय हस्ताक्षर अभियान चला कर मोदी सरकार के विफलताओं को सामने ला रही है और छात्र-युवाओं के मुद्दों पर चुनाव हो, इसकी कोशिश कर रहा है।

Author: Shahid Alam
Editor