नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : श्रीराम मंदिर अयोध्याधाम से आये पूजित अक्षत कलश बुधवार को स्थानीय नगर परिषद मुख्यालय क्षेत्र पहुंचा। यहां विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल तथा आरएसएस के संयुक्त नेतृत्व में पूरे गाजे-बाजे के साथ नगर भ्रमण कराया गया। पूजित अक्षत कलश भ्रमण की शुरुआत हनुमान मंदिर व स्थानीय पंचमुखी मंदिर में विशेष पूजा अर्चना के साथ हुआ। अक्षत कलश यात्रा में विश्व हिंदू परिषद,आरएसएस व बजरंग दल सहित कई स्थानीय धर्मप्रेमी श्रद्धालु शामिल हुए। श्रद्धालुओं ने अक्षत कलश यात्रा में जय श्री राम के नारे लगाये। विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों ने बताया कि पूजित अक्षत का वितरण घर-घर किया जायेगा। साथ ही लोगो को प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण भी दिया जायेगा। इस दौरान लोगो को अयोध्या में प्राणप्रतिष्ठा दिवस के उपरांत भाग लेने, 22 जनवरी को अपने-अपने घरों और धर्मस्थल पर दीप जलाने तथा रामोत्सव मनाने तथा अपने आस-पास के मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना करने का सादर आग्रह किया जायेगा ।
Author: Shahid Alam
Editor