नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : राज परिवार के गढ़ परिसर में रानी सोमवती कुमारी एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा जरूरतमंदो के बीच 300 कंबल और पांच सौ बच्चों के बीच पोशाक का वितरण किया गया। कंबल और पोशाक का वितरण राज परिवार के राजा रंजित राय व रानी रागिनी राय ने किया। रागिनी राय ने कहा कि हर गरीब के अंदर भगवान का वास होता है। इसलिए गरीबों की सेवा देव सेवा के समान माना गया है। उन्होंने कहा कि न तो देनेवाला बड़ा होता है और न ही लेनेवाला छोटा होता है। अपने सामर्थ के अनुसार सभी को गरीबों का हर संभव मदद करने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हर समर्थवान व्यक्ति को गरीबों के मदद हेतु आगे आना चाहिए।
ट्रस्ट के माध्यम से समाजसेवा को आगे और विस्तारित किया जायेगा
रंजित राय ने बताया कि मेरी पूज्य माता रानी सोमवती कुमारी के नाम से ट्रस्ट स्थापित कर पिछले कई वर्षों से हम जरुरतमन्द लोगों की हर संभव मदद करने का प्रयास कर रहे हैं। इस ट्रस्ट के माध्यम से समाजसेवा को आगे और विस्तारित किया जायेगा। मौके पर प्रोनजीत बोराल, चिंसु सिंह, रवीना कुमारी, नप के प्रथम अध्यक्ष देव नारायण सिंह, समाजसेवी विजय कुमार रवि, पार्षद सुनील कुमार चौधरी, सुदेश चंद्रवंशी, दिलीप चंद्रवंशी, लल्लू बक्सराय आदि उपस्थित थे।
Author: Shahid Alam
Editor