गौरी शंकर सिंह, छत्तरपुर : पलामू जिले के नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र में एक नाबालिग किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। मंगलवार को देर रात में तीन आरोपियों ने शादी समारोह से वापस लौट रही नाबालिग किशोरी को जंगल में ले जाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने मामले में त्वरित कारवाई करते हुए घटना में संलिप्त तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
क्या है पूरा मामला
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार 11 वर्षीय नाबालिग किशोरी अपने दोस्तों के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने गई थी। शादी समारोह से भाग लेने के बाद वह अपने दोस्तों के साथ वापस घर लौट रही थी। रास्ते में तीन युवकों ने किशोरी तथा उसके दोस्तों को दौड़ाया। इसके बाद तीनों आरोपी युवक नाबालिग किशोरी को पकड़कर जंगल की ओर ले गए तथा उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। आरोपियों द्वारा दौड़ाने के बाद पीड़िता के दोस्तों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर ग्रामीण एकजुट हुए। मामले की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दुष्कर्म की घटना में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
क्या कहना है पुलिस का
इस मामले में छत्तरपुर एसडीपीओ नौशाद आलम ने बताया कि घटना में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है। वहीं नौडीहा बाजार थाना प्रभारी अमित कुमार द्विवेदी ने बताया कि आरोपी धर्मेंद्र कुमार, शिव कुमार व राकेश ठाकुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। युवती को मेडिकल जांच के लिए एमएमसीएच, मेदिनीनगर भेजा गया है।
Author: Shahid Alam
Editor